नयी दिल्ली : राजस्थान में उच्च वेतन और पदोन्नति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का समर्थन करते हुए एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका तनाव समझने के लिए एक दिन उनकी जिंदगी जीने के लिए कहा है.
एम्स रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन (आरएडी) ने मोदी को पत्र लिख कर सरकारी अस्पतालों में खराब बुनियादी ढांचे और आपात हालत में मरीज के रिश्तेदारों द्वारा दुर्व्यवहार की वजह से डॉक्टरों पर जबर्दस्त दबाव को समझने का आग्रह किया है. एम्स आरडीए के अध्यक्ष हरजीत सिंह भट्टी ने पत्र में लिखा , हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास आप जैसा सक्रिय प्रधानमंत्री है… अब आरडीए एम्स आपसे अनुरोध करता है कि आप सफेद एप्रेन पहनें और सरकारी डॉक्टर की तरह एक दिन बिताएं ताकि आप हम पर जबर्दस्त दबाव, इलाज नहीं मिलने से मरीजों के गुस्से और संसाधन तथा बुनियादी ढांचे की कमी की वजह से दम तोडती स्वास्थ्य व्यवस्था को समझ सकें. उन्होंने कहा कि यह उन मंत्रियों के लिए भी एक मिसाल पेश करेगा जो डॉक्टरों पर घटिया प्रचार का आरोप लगाते हैं.
Delhi: AIIMS doctors write to PM Narendra Modi urging him to understand the stress they are working under, Association President DR. Harjit Singh Bhati says, "Rajasthan Health Minister said 'will make doctors work on gunpoint', so we think PM can be our best representative" pic.twitter.com/wJBW3fsL2J
— ANI (@ANI) December 24, 2017