21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलभूषण जाधव से मुलाकात के लिए परिवार पहुंचा पाक, शार्पशूटर के साथ सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्‍तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मिलने उनका परिवार पाकिस्‍तान पहुंचने वाला है. भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बाद पाकिस्‍तान ने जाधव की मां और पत्‍नी को उनसे मिलने की इजाजत दी है. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि उनके देश ने सजाए मौत […]

इस्लामाबाद/नयी दिल्ली : पाकिस्‍तानी जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मिलने उनका परिवार पाकिस्‍तान पहुंचने वाला है. भारत के कूटनीतिक प्रयासों के बाद पाकिस्‍तान ने जाधव की मां और पत्‍नी को उनसे मिलने की इजाजत दी है. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि उनके देश ने सजाए मौत का इंतजार कर रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के साथ उसके परिवार की मुलाकात के दौरान एक भारतीय राजनयिक को मौजूद रहने की इजाजत दे कर जाधव को कूटनीतिक पहुंच प्रदान की है.

भारत में अधिकारियों ने आसिफ के बयान को ज्यादा महत्व नहीं दिया और कहा कि भारतीय राजनयिक सिर्फ जाधव के परिवार के साथ जा रहा है और इसको कूटनीतिक पहुंच के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. बहरहाल, एक पाकिस्तमानी मीडिया चैनल के साथ वार्ता में आसिफ ने कहा कि जाधव की पत्नी और मां के साथ भारतीय उप उच्चायुक्त के जाने को कूटनीतिक पहूंच माना जा सकता है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डा. मोहम्मद फैसल ने एक से ज्यादा बार कहा है कि जाधव को अपने परिवार से मिलने की इजाजत देने का फैसला मानवीय आधार पर दिया गया है. उन्होंने कूटनीतिक पहुंच का कोई जिक्र नहीं किया. जाधव आज इस्लामाबाद में अपने परिवार से मुलाकात करेंगे.

परिवार से जाधव की मुलाकात के ठीक-ठीक वक्त की जानकारी नहीं है लेकिन अधिकारियों ने कहा कि यह दोपहर में या दोपहर के तुरंत बाद हो सकती है. यह पता नहीं है कि मुलाकात कितनी देर चलेगी, लेकिन विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार यह एक घंटे तक चल सकती है. जाधव का परिवार संयुक्त अरब अमीरात के रास्ते विमान से इस्लामाबाद आ रहा है. अधिकारियों के अनुसार अमीरात का यह विमान तकरीबन 40 मिनट लेट है.

पकिस्तान ने घोषणा की थी कि वह मुलाकात की तस्वीर और वीडियो जारी करेगा और अगर भारत राजी होता है तो परिवार को मीडिया से बात करने की इजाजत देगा.

जाधव की परिवार से मुलाकात के मद्देनजर पाकिस्तान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय कार्यालय में शार्प शूटरों को तैनात किया है क्योंकि वहीं पर कुलभूषण जाधव अपनी पत्नी और मां से मुलाकात करने वाले हैं. अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्रालय में जाधव की उनके परिवार से मुलाकात के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.

पुलिस और अर्द्धसैनिक सुरक्षा बल, जिनमें शार्पशूटर भी शामिल हैं, उन्हें विदेश कार्यालय में तैनात किया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें