केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर विवादित बयान – नक्सली बन जायें डाॅक्टर, गोलियों से देंगे जवाब

चंदरपुर : महाराष्ट्र के चंदरपुर जिले में एक अस्पताल का उद्घाटन करने गये केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर को डॉक्टरों के छुट्टी पर चले जाने की वजह से गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं, तो उन्हें नक्सलियों के साथ जुड़ जाना चाहिए और हम उनको गोलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 6:29 PM

चंदरपुर : महाराष्ट्र के चंदरपुर जिले में एक अस्पताल का उद्घाटन करने गये केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर को डॉक्टरों के छुट्टी पर चले जाने की वजह से गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा कि अगर डॉक्टर लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं, तो उन्हें नक्सलियों के साथ जुड़ जाना चाहिए और हम उनको गोलियों से जवाब देंगे.

इसे भी पढ़ें : मोदी के मंत्री की मांग: कश्मीर में अलगाववादियों के साथ हो आतंकियों जैसा सलूक

अहीर ने कहा कि मैं लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया मंत्री हूं. यह जानते हुए भी मैं आ रहा हूं, वे क्यों छुट्टी पर चले गये. यदि वे लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं, तो उन्हें नक्सलियों के साथ जुड़ जाना चाहिए. हम उन्हें गोलियों से जवाब देंगे.

मंत्री के इस बयान की सोशल मीडिया में कड़ी आलोचना हो रही है. एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि छुट्टी लेना लोकतांत्रिक है. वहीं, एक यूजर ने कहा कि डॉक्टरों पर ही सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि डॉक्टर सरकारी खर्चे पर पढ़ते हैं और निजी प्रैक्टिस करते हैं. सरकार इसे अवैध जानते हुए भी उन्हें अनुमति देती है. डॉक्टरों को अच्छा वेतना मिलता है, लेकिन गांवों में वे काम नहीं करना चाहते हैं.

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर का यह कोर्इ इकलौता विवादित बयान नहीं है. इससे पहले भी वे अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इससे पहले हंसराज अहीर ने कहा था कि पाकिस्तान के अलावा भारत का ‘तथाकथित दोस्त’ बांग्लादेश भी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है.

एसोचैम द्वारा आयोजित आंतरिक सुरक्षा पर एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश महज तथाकथित दोस्त है, क्योंकि साफ तौर पर उसने घुसपैठ के जरिये भारत को बहुत नुकसान पहुंचाया है.

Next Article

Exit mobile version