13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, ”घर दिलाओ, बिल्डरों की मदद बंद करो” के लगे नारे

नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की 12 किमी लंबी मेजेंटा लाइन का उद्घाटन किया. उन्होंने बॉटेनिकल गार्डन से ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशनों के बीच मेट्रो की सवारी भी की. मोदी ने नयी मेट्रो लाइन की सवारी की, इसमें उनके साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री […]

नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की 12 किमी लंबी मेजेंटा लाइन का उद्घाटन किया. उन्होंने बॉटेनिकल गार्डन से ओखला बर्ड सेंचुरी स्टेशनों के बीच मेट्रो की सवारी भी की. मोदी ने नयी मेट्रो लाइन की सवारी की, इसमें उनके साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आवास तथा शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रमुख मंगू सिंह भी थे.
लेकिन प्रधानमंत्री को उस दौरान लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के विरोध में नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (नेफोमा) के बैनर तले सोमवार सुबह फ्लैट खरीददारों ने विरोध प्रदर्शन किया.
सैकड़ों की संख्या में फ्लैट खरीददारों ने प्रधानमंत्री जी घर दिलाओ व बिल्डरों की मदद बंद करो के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री की जनसभा की ओर कूच किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर रोक लिया. इस दौरान फ्लैट खरीददारों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करता हुआ एक ज्ञापन सौंपा है. हमने उसे ले लिया है. प्रदर्शनकारियों को पुलिस दल ने रास्ते में ही रोक दिया था, जिसके बाद वह शांतिपूर्ण तरीके से वापस चले गये.
नेफोमा की महासचिव श्वेता भारती ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2010 में फ्लैट बुक कराया था. बिल्डर ने तीन साल में फ्लैट बनाकर देने का वादा किया था. सात-आठ साल गुजरने के बाद भी ना घर मिला और ना हीं मिलता हुआ दिख रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बिल्डर भाग गये हैं. जो बचें हैं वह धन की कमी का हवाला देकर घर नहीं बना रहे हैं.
भारती ने कहा कि उन्हें योगी सरकार से बहुत उम्मीद थी लेकिन यह सरकार भी पुरानी सरकारों की तरह बिल्डरों की मदद कर रही है. योगी सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है जिससे यह भरोसा जगे कि हमें हमारा घर मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि जीवनभर की कमाई जिस घर के लिए हमने लगायी है उस घर के लिए हम लोग सड़क पर धक्के खा रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि बिल्डरों के खिलाफ एक ठोस नीति बनाकर भारत सरकार उन्हें मकान दिलवाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें