मोदी सरकार का बड़ा कदम : अब ऑनलाइन ही सर्विस बुक आैर छुट्टियों का ब्योरा देख सकेंगे सरकारी कर्मचारी

नयी दिल्ली : कर्मचारियों की सेवाआें से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गयी है, ताकि वे छुट्टी के लिए आवेदन कर सकें और सेवा से संबंधित सूचनाओं की जानकारी हासिल कर सकें. कार्मिक राज्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 8:34 PM

नयी दिल्ली : कर्मचारियों की सेवाआें से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गयी है, ताकि वे छुट्टी के लिए आवेदन कर सकें और सेवा से संबंधित सूचनाओं की जानकारी हासिल कर सकें. कार्मिक राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (ई-एचआरएमएस) की शुरुआत की. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय सुशासन दिवस मना रहा है.

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों को पीएम मोदी का तोहफा, 1 जुलाई से अतिरिक्त महंगाई भत्ता, ग्रैच्युटी संशोधन बिल पर भी मुहर

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि ई-एचआरएमएस शुरू किये जाने से कर्मचारी न केवल अपनी सर्विस बुक से संबंधित पूरा ब्यौरा देख सकेंगे, बल्कि वे छुट्टी, जीपीएफ, वेतन आदि का ब्यौरा भी जान सकेंगे. वे विभिन्न तरह के दावे, भुगतान, ऋण, अग्रिम धन, छुट्टी, एलटीसी आदि के लिए भी एक ही प्लेटफॉर्म पर आवेदन कर सकेंगे. इसमें बताया गया है कि आंकड़ों को अपडेट करने के लिए कर्मचारी प्रशासन पर निर्भर नहीं रहेंगे. वे खुद ही इसे अपडेट कर सकेंगे.

बयान में कहा गया है कि वे तुरंत स्टैटस का पता लगाकर ब्योरे का मिलान कर सकेंगे. सिस्टम को इस तरह से बनाया गया है कि प्रबंधन से संबंधित सभी आंकड़े, रिपोर्ट इसके डैशबोर्ड के माध्यम से मिलेंगे और आंकड़ों के लंबित रहने के साथ ही सभी दावे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन देखे जायेंगे, जिससे सभी सरकारी नौकरशाहों में जवाबदेही और उत्तरदायित्व की भावना जगेगी.

इसने बताया कि पूरी तरह स्वचालित मानव संसाधन प्रबंधन व्यवस्था के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि सभी सरकारी कर्मचारियों को कर्मचारी पोर्टल पर लाया जा सके, जिससे कार्मिक प्रबंधन की सभी प्रक्रियाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हों.

Next Article

Exit mobile version