पीएम मोदी की मौजूदगी में मंगलवार को गुजरात में शपथ लेगी नयी भाजपा सरकार
अहमदाबाद : गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में भाजपा की नयी सरकार कल गांधीनगर में एक भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेगी. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. रुपानी और पटेल के […]
अहमदाबाद : गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में भाजपा की नयी सरकार कल गांधीनगर में एक भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेगी. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे.
रुपानी और पटेल के साथ राज्यपाल ओ पी कोहली कई अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिला सकते हैं. गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतू वाघानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा एवं राजग शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की संभावना है. इस कार्यक्रम के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही संतों और विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि रुपाणी और नितिन पटेल के अलावा छह से नौ कैबिनेट मंत्रियों और करीब 15 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.