पीएम मोदी की मौजूदगी में मंगलवार को गुजरात में शपथ लेगी नयी भाजपा सरकार

अहमदाबाद : गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में भाजपा की नयी सरकार कल गांधीनगर में एक भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेगी. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. रुपानी और पटेल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2017 9:31 PM

अहमदाबाद : गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में भाजपा की नयी सरकार कल गांधीनगर में एक भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ लेगी. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे.

रुपानी और पटेल के साथ राज्यपाल ओ पी कोहली कई अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिला सकते हैं. गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतू वाघानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा एवं राजग शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने की संभावना है. इस कार्यक्रम के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही संतों और विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि रुपाणी और नितिन पटेल के अलावा छह से नौ कैबिनेट मंत्रियों और करीब 15 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.

सूत्रों ने कहा, पिछली सरकार में मंत्री रहे कई वरिष्ठ नेता मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. कैबिनेट के लिए भूपेंद्र सिंह चूडासमा, कौशिक पटेल, गणपत वसावा, दिलीप ठाकोर, बाबूभाई बोखिरिया और प्रदीपसिंह जडेजा के नाम चल रहे हैं. कुछ नये चेहरों को राज्य मंत्रियों के रुप में सरकार में शामिल किया जा सकता है.
पिछली सरकार में रहे छह मंत्री चुनाव हार चुके हैं. विधानसभा अध्यक्ष रहे रमनलाल वोरा को भी पराजय का सामना करना पड़ा. रुपाणी और पटेल 22 दिसंबर को केंद्रीय पर्यवेक्षकों – वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में भाजपा विधायक दल के क्रमश: नेता और उपनेता चुने गये थे. भाजपा ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 182 सदस्यीय सदन में 99 सीटें जीतकर सामान्य बहुमत हासिल किया था.
वैसे पार्टी की सीटें इस बार 16 कम हो गयी. उसने 2012 में 115 सीटें हासिल की थीं. भाजपा ने गुजरात में लगातार छठी बार विधानसभा चुनाव जीता है. विपक्षी कांग्रेस अपनी सीटें बढ़ाने में कामयाब रही है. उसे 2012 में 61 सीटें मिली थीं, इस बार उसने 77 सीटें जीती हैं. सहयोगियों के साथ मिलकर विधानसभा में उसके पास कुल 80 सीटें हो गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version