Indian Army ने लिया 4 सैनिकों की शहादत का बदला, पीओके में घुसकर तीन को मारा

नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने एलओसी को पार कर पाकिस्‍तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर तीन पाकिस्‍तानी रेंजर्स को मार गिराया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार भारतीय सैनिक एलओसी पार कर रावलकोट में घुसकर तीन पाकिस्‍तानी सैनिकों को मारकर शहीदों का बदला ले लिया है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 8:28 AM

नयी दिल्ली : भारतीय सेना ने एलओसी को पार कर पाकिस्‍तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर तीन पाकिस्‍तानी रेंजर्स को मार गिराया है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार भारतीय सैनिक एलओसी पार कर रावलकोट में घुसकर तीन पाकिस्‍तानी सैनिकों को मारकर शहीदों का बदला ले लिया है. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के मारे गये सैनिक बलूच रेजिमेंट के थे.

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम एलओसी पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पिछले दिनों सीजफायर उल्‍लंघन में ही मेजर समेत चार भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे. सोमवार को भारतीय सैनिकों ने ना केवल पाकिस्‍तान की ओर से गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि उनकी सीमा में घुसकर तीन सैनिकों को मार गिराया.

सूचना है कि भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्‍तानी सैनिक भी घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने भी भारतीय कार्रवाई में तीन पाकिस्‍तानी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है. एएनआई ने लिखा है कि भारतीय सैनिकों ने एलओसी पार कर पाकिस्‍तानी सैनिकों को मारा है. एएनआई के अनुसार इस कार्रवाई में एक पाकिस्‍तानी सैनिक घायल हुआ है.

आपको बता दें कि 23 दिसंबर को पाकिस्तान की तरफ से की गयी गोलीबारी में गश्‍ती दल में शामिल भारतीय सेना के मेजर मोहरकार प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह शहीद हो गये थे. सोमवार रात की कार्रवाई में तीन सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि पाक सेना के जनसंपर्क विभाग ने की है.

Next Article

Exit mobile version