जम्मू-कश्मीर : जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी नूर मोहम्मद मुठभेड़ में ढेर
श्रीनगर : जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष और वांछित आतंकवादी नूर मोहम्मद तंत्री को सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पुलवामा जिले में हुई मुठभेड में मार गिराया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक दस्ते ने पुलवामा के सम्बूरा इलाके में एक एक मकान को घेरा, बाद में आतंकियों की ओर से […]
श्रीनगर : जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष और वांछित आतंकवादी नूर मोहम्मद तंत्री को सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पुलवामा जिले में हुई मुठभेड में मार गिराया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक दस्ते ने पुलवामा के सम्बूरा इलाके में एक एक मकान को घेरा, बाद में आतंकियों की ओर से की गयी फायरिंग के जवाब में जवानों ने फायरिंग की, जिसमें आतंकी मारा गया.
सुरक्षा बलों को आतंकी के एक घर में छुपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी इस मकान में छुपे हुए थे. एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तंत्री मारा गया जबकि दूसरे आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में कोई सूचना नहीं है.
Encounter underway between security forces and terrorists in J&K's Pulwama; One terrorist killed, search operation underway. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/QG5ZuuF54c
— ANI (@ANI) December 26, 2017
तंत्री वर्ष 2015 से पेरोल पर था. वह इस साल के शुरू में श्रीनगर हवाईअड्डे पर हुए एक आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था. दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके के रहने वाले तंत्री की मौत को आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. दक्षिण और मध्य कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद को पुनर्जीवित करने में तंत्री की बड़ी भूमिका थी.