गुजरात में विजय रूपाणी सरकार पार्ट – 2 शुरू, कल सुबह गांधीनगर में होगी कैबिनेट की पहली बैठक
गांधीनगर: गुजरात में मंगलवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथग्रहण से पहले वह सुबह अपनी पत्नी के साथ मंदिर गये. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कम सीटें आने के बावजूद एक बार फिर रूपाणी पर भरोसा जताया है. कुल 9 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली […]
गांधीनगर: गुजरात में मंगलवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. शपथग्रहण से पहले वह सुबह अपनी पत्नी के साथ मंदिर गये. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कम सीटें आने के बावजूद एक बार फिर रूपाणी पर भरोसा जताया है. कुल 9 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है. गुजरात की नयी कैबिनेट की पहली बैठक कल यानी बुधवार को सुबह 10 बजे गांधीनगर में होगी. नितिन पटेल उपमुख्यमंत्री बने हैं. सभी मंत्रियों ने गुजराती में शपथ ली. एक नजर रुपाणी के मंत्रियों पर…
1. नितिन पटेल ने दूसरी बार गुजरात के उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. छठवीं बार विधायक चुने गये हैं. नितिन पटेल कड़वा पाटीदार समाज से आते हैं. वे गुजरात सरकार में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं.नितिन पटेल मेहसाणा जिले के रहने वाले हैं.
2. भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने ली शपथ. चुनाव में 377 वोटों से जीते हैं.
3. कौशिक पटेल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. कैशिक पटेल अमित शाह के बेहद करीबी माने जाते हैं. कौशिक पटेल उत्तर गुजरात के पाटीदार समाज से आते हैं. इन्होंने नारंगपुरा से चुनाव जीता है.
4. सौरभ पटेल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. यह आनंदी बेन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. सौराष्ट्र के बोटाड जिले से विधायक चुने गये हैं. वे कड़वा पाटीदार समाज से आते हैं.
5. गणपत भाई वसावा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. वे दक्षिण गुजरात के आदिवासी समाज से आते हैं. वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं और विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं. सूरत के मंगरोल से विधायक चुने गये हैं. चार बार विधायक रह चुके हैं.
6. जयेश राधडिया ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. पोरबंदर से सांसद विट्ठल राधडिया के बेटे हैं. सौराष्ट्र के पाटीदार समाज से आते हैं. पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
7. दिलीप ठाकोर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. पांचवी बार विधायक चुने गये हैं. पाटन के चणास्मना से विधायक हैं. उत्तर गुजरात के ओबीसी समाज से आते हैं. पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
8. ईश्वरभाई परमार ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. दक्षिण गुजरात के दलित समाज से आते हैं. सूरत के बारडोली से विधायक चुने गये हैं. सूरत में इसबार 16 में से भाजपा 15 सीटें जीती हैं.
9. प्रदीप सिंह जाडेजा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. पिछली सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. 2002 में पहली बार विधायक चुने गए हैं. चौथी बार विधायक बने हैं.
10. परबत भाई पटेल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. पांचवीं बार विधायक बने है औऱ राज्य मंत्री रह चुके हैं. बनासकांठा जिले की थराड सीट से चुनाव जीता है. 1985 में पहली बार विधायक बने थे. उत्तर गुजरात के पाटीदार समाज से आते हैं.
11. पुरषोत्तमभाई सोलंकी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. लगातार पांचवी बार विधायक बने हैं. भावनगर ग्रामीण से विधायक है. पहले भी मंत्री रह चुके हैं. सौराष्ट्र के कोली समाज से आते हैं.
12. बचुभाई खाबड़ ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. तीसरी बार विधायक चुने गये हैं. पिछली सरकार में भी राज्य मंत्री रह चुके हैं. साल 2002 में पहली बार विधायक चुने गये थे.
13. जयद्रथ सिंह परमार ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. इन्होंने कानून की पढ़ाई की है. मध्य गुजरात के ओबीसी समाज से आते हैं. लगातार चौथी बार विधायक चुने गये हैं.
14. ईश्वर सिंह पटेल ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. भरुच के अंकलेश्वर से विधायक बने हैं. चौधी बार विधायक बने हैं. पिछली सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. दक्षिण गुजरात से आते हैं.
15. वासनभाई अहीर ने राज्य मंत्री के रुप में शपथ ली है. कच्छ के अंजार से विधायक बने हैं. पांचवीं बार विधायक चुने गये हैं.
16. विभावरी दवे ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. लगातार तीसरी बार विधायक चुनी गयीं हैं. भावनगर पूर्व से विधायक हैं. 2007 में पहली बार विधायक चुनी गयीं थी. सौराष्ट्र के ब्रहाम्ण समाज से आती हैं.
17. रमनलाल पाटकर ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. 1995 में पहली बार विधायक बने थे. राज्य के वित्त मंत्री रह चुके हैं. पिछली साल पहली बार डिप्टी सीएम बने थे. आदिवासी समाज से आते हैं.
18. किशोर कनानी ने राज्य मंत्री के रूम में शपथ ली है. 2012 में पहली बार विधायक चुने गये थे. दक्षिण गुजरात के पाटीदार समाज से आते हैं. दूसरी बार विधायक बने हैं.