मैं राजनीति के लिए नया नहीं, 31 दिसंबर को करूंगा फैसले का एलान : रजनीकांत

चेन्नई : साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज चेन्नई में अपने प्रशंसकों से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने कहा कि मैं राजनीति के लिए नया नहीं हूं, मुझे देर हुई है. उन्होंने कहा कि प्रवेश जीत के बराबर है. मैं 31 दिसंबर को अपने फैसले का एलान करूंगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 12:11 PM

चेन्नई : साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने आज चेन्नई में अपने प्रशंसकों से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने कहा कि मैं राजनीति के लिए नया नहीं हूं, मुझे देर हुई है. उन्होंने कहा कि प्रवेश जीत के बराबर है. मैं 31 दिसंबर को अपने फैसले का एलान करूंगा. रजनीकांत ने आज चेन्नई के राघवेंद्र कल्याण मंडपम में अपने प्रशंसकों के मुलाकात की. ध्यान रहे कि दक्षिण के फिल्मों के दो सुपरस्टार रजनीकांत व कमल हासन के राजनीति में प्रवेश को लेकर पिछले कुछ महीने से लगातार कयास लगाये जाते रहे हैं और दोनों ने बार-बार इसके संकेत दिये हैं. कमल हासन व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की तो पिछले दिनों चेन्नई में मुलाकात भी हुई थी. वहीं, रजनीकांत से पिछले दिनों भाजपा की युवा इकाई की प्रमुख पूनम महाजन ने चेन्नई में मुलाकात की थी. रजनीकांत के भाजपा के कुछ बड़े नेताओं से जहां अच्छे रिश्ते हैं, वहीं कमल हासन भाजपा के कटु आलाेचक हैं.

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि रजनीकांत अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत भाजपा से करेंगे या दक्षिण के दूसरे सुपरस्टार की तरह अपनी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे. यही हाल कमल हासन का भी है, जिनके बारे में यह पक्का नहीं है कि वे आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे या अपनी पार्टी बनायेंगे.

दक्षिण के सबसे बड़े प्रदेश तमिलनाडु के दो शीर्ष नेता करुणानिधि व जयललिता रहे हैं. जयललिता का निधन हो चुका है, जबकि करुणानिधि का स्वास्थ्य खराब है और वे 90वर्ष से ऊपर के हो चुके हैं. दोनों की पार्टी में दूसरा कोई नेता इनके कद के बराबर का या इनके जैसा आभामंडल वाला नहीं है. साथ ही दोनों पार्टियों में वर्चस्व को लेकर भी सतह पर या अंदरखाने जंग चल रही है. ऐसे में साउथ के दोनों सुपरस्टार के लिए राजनीति में अच्छी संभावना हो सकती है.

कैटरीना नहीं यूलिया संग बहन की क्रिसमस पार्टी में पहुंचे सलमान, ये स्‍टार्स भी दिखे, तसवीरें

Next Article

Exit mobile version