…और रुपानी के शपथग्रहण के दौरान जब पीएम मोदी को याद आने लगी पुरानी बातें

गांधीनगर : विजय रुपाणी ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली. इस शपथग्रहण में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को पुरानी बातें याद आने लगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की. दरअसल, कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 2:04 PM

गांधीनगर : विजय रुपाणी ने मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली. इस शपथग्रहण में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी को पुरानी बातें याद आने लगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की.

दरअसल, कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पीएम मोदी ने चार तस्वीरें अपने ट्विटर वॉल पर शेयर की. इन तस्वीरों में वे गुजरात के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा कि आज मैंने गुजरात के सीएम के शपथग्रहण में भाग लिया. इस दौरान मुझे पुरानी बातें याद आने लगी. 2001, 2002, 2007 और 2012 की बातें… जब मुझे गुजरात की सेवा करने का मौका मिला और मैनें मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी.

आपको बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद यह रुपानी का लगातार दूसरा कार्यकाल है. गांधीनगर में एक भव्य समारोह में राज्यपाल ओपी कोहली ने 61 वर्षीय रुपाणी और नितिन पटेल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवायी. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा शासित विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए.

शपथ ग्रहण से पहले रुपाणी और पटेल ने समारोह में शरीक होने आए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का अभिवादन किया. इस मौके पर रुपाणी ने नारंगी रंग की जैकेट पहन रखी थी. शपथ ग्रहण से पहले रुपाणी और उनकी पत्नी ने पंचदेव महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की.

Next Article

Exit mobile version