कुमार विश्‍वास को अजमेर सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है ”आप”, राज्‍यसभा का रास्‍ता बंद!

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कुमार विश्‍वास को राज्‍यसभा भेजने की मांग के बीच उन्‍हें लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग भी जो पकड़ चुकी है. आप की राजस्‍थान कमिटी ने कुमार विश्‍वास को अजमेर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्‍यासी बनाने की मांग की है. दिल्‍ली में मौजूद आप राजस्‍थान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 2:38 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कुमार विश्‍वास को राज्‍यसभा भेजने की मांग के बीच उन्‍हें लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग भी जो पकड़ चुकी है. आप की राजस्‍थान कमिटी ने कुमार विश्‍वास को अजमेर लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्‍यासी बनाने की मांग की है. दिल्‍ली में मौजूद आप राजस्‍थान की टीम ने पार्टी पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी के सामने यह प्रस्‍ताव रखा है.

आपको बता दें कि कुमार विश्‍वास ने खुद भी आप की ओर से राज्‍यसभा जाने की इच्‍छा जतायी थी. उनके समर्थकों की भी मांग थी कि कुमार को राज्‍यसभा भेजा जाए. इस बीच राजस्‍थान उपचुनाव में कुमार को प्रत्‍यासी बनाने की हलचल को उनकी राज्‍यसभा के लिए दावेदारी को खत्‍म करने के तौर पर देखा जा रहा है. राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि राज्‍यसभा के लिए कुमार विश्‍वास के नाम पर मुहर नहीं लगने से कुमार नाराज चल रहे हैं.

राजस्थान टीम के पांच लोगों की टीम की अगुवाई कर रहे पार्टी के नैशनल काउंसिल मेंबर और राष्ट्रीय किसान न्याय आंदोलन के राज्य प्रभारी सुनील आगिवाल ने कहा कि पार्टी की ओर से कुमार विश्‍वास को अजमेर उपचुनाव में उम्‍मीदवार बनाया जाए. आगिवाल का कहना है कि कुमार का राजस्‍थान से विशेष जुड़ाव है. राजस्‍थान में कुमार ने 2 हजार से ज्‍यादा कवि सम्‍मेलन किये हैं, यहां के युवाओं पर उनका प्रभाव है. उन्‍होंने कहा कि कुमार जैसे नेता को चुनकर नहीं, बल्कि चुनाव लड़कर सइन में जाना चाहिए.

आगिवाल के अलावे राजस्‍थान टीम में पार्टी की लीगल सेल के राजस्थान प्रभारी पूरन चंद भंडारी, राजस्थान के सोशल मीडिया टीम इंचार्ज अभिषेक पांडे, पार्टी की राजस्थान टीम के सदस्य विजय मिश्रा और विवेक जोशी शामिल हैं. आगिवाल ने आगे कहा कि कुमार के नाम पर अजमेर के युवा एकजुट हो जायेंगे और पार्टी की जीत सुनिश्चित हो जायेगी. आपको बता दें कि भाजपा सांसद के निधन के बाद अजमेर लोकसभा सीट अभी रिक्‍त है.

Next Article

Exit mobile version