चेन्नई : दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की भतीजी जे दीपा के पार्टी कार्यालय पर सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने पथराव किया. यह जानकारी पुलिस ने दी. दीपा ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना सोमवार रात साढ़े 12 बजे उस समय हुई जब यहां टी नगर स्थित एमजीआर अम्मा दीपा पेरवई कार्यालय पर कुछ लोगों के समूह ने पथराव किया.
घटना में कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गये. बाद में पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि इस घटना के पीछे कुछ परिचित लोग ही रहे होंगे. पुलिस ने बताया कि दीपा ने ममबलम थाना में शिकायत दर्ज करायी है और मामले की जांच की जा रही है.