केरल में सीपीएम के दो कार्यकर्ताओं पर हमला, आरएसएस पर लगाया आरोप
तिरुवनंतपुरम : केरल के कन्नूर जिले के मत्तनूर में सीपीएम के दो कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है. इस हमले के लिए लिए सीपीएम ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर आरोप लगाया है. दोनों घायल सीपीएम कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. केरल में आरएसएस […]
तिरुवनंतपुरम : केरल के कन्नूर जिले के मत्तनूर में सीपीएम के दो कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है. इस हमले के लिए लिए सीपीएम ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर आरोप लगाया है. दोनों घायल सीपीएम कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.
#Kerala: Two CPIM workers attacked in Kannur's Mattanur, admitted to hospital. CPIM has alleged that RSS is behind the attack (hospital visuals) pic.twitter.com/EtKrOtssI0
— ANI (@ANI) December 26, 2017
केरल में आरएसएस व सीपीएम कार्यकर्ताओं में हमेशा झड़प होती रहती है. सीपीएम अपने कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप बीजेपी-आरएसएस पर लगाती है, जबकि बीजेपी-आरएसएस अपने कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप सीपीएम पर लगाता है.