हैदराबाद: वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा है कि इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है कि सोनिया गांधी संप्रग की अध्यक्ष बनी रहेंगी या नए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए पद से हट जाएंगी. मोइली ने स्वीकार किया कि ऐसी मांग है कि सोनिया इस पद पर बनी रहें. लेकिन उन्होंने कहा कि इसी महीने कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके राहुल भी इस पद को संभालने के लिए सक्षम हैं.
मोइली ने कल पीटीआई से कहा, राहुल गांधी भी सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि संप्रग की अध्यक्षता के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है और यह उन (सोनिया तथा राहुल) पर छोड़ दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष के पद से सोनिया गांधी के हटने के बाद अटकलें लगायी जा रही हैं कि राहुल गांधी संप्रग अध्यक्ष का पद भार संभालेंगे या सोनिया इस पद पर बनी रहेंगी.
मोइली ने कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष केरूप में अपने 19 साल के कार्यकाल के दौरान काफी अच्छी तरह से पार्टी को संभाला. मोइली ने कहा कि पार्टी को उनका परामर्श मिलता रहेगा.