जयराम ठाकुर बने हिमाचल के मुख्यमंत्री, दो मंत्रियों ने संस्कृत में शपथ ली, जानिए किनको मिली मंत्रिमंडल में जगह
शिमला : ऐतिहासिक रिज मैदान में बुधवार को जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री मौजूद थे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुआ. शपथग्रहण के पहलेजयराम […]
शिमला : ऐतिहासिक रिज मैदान में बुधवार को जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और कई केंद्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री मौजूद थे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुआ. शपथग्रहण के पहलेजयराम ठाकुर की पत्नी साधना ठाकुर ने कहा कि यह आम आदमी की जीत है.लोगों को सरकार से बहुत अपेक्षाएं हैं और हमें उनपर खरे उतरना है. एक नजर जयराम ठाकुर के मंत्रियों पर….
1. महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंत्री पद की शपथ ली है.
2. किशन कपूर ने मंत्री पद की शपथ ली है. किशन पांचवी बार विधायक बने हैं. भाजपा दिग्गज शांता कुमार के करीबी बताये जाते हैं.
3. सुरेश भारद्वाज ने मंत्री पद की शपथ ली है. उन्होंने संस्कृत में शपथ ली.
4. अनिल शर्मा ने शपथ ली है. मंडी सीट से चुनाव जीते हैं. चौथी बार विधायक बने हैं. शर्मा अभिनेता सलमान खान के रिश्तेदार हैं.
5. सरवीण चौधरी ने शपथ ली है. एम ए तक की पढाई की है और इनपर कोई आपराधिक मामला नहीं है. सरवीन चौधरी शाहपुर से विधायक हैं. सरवीन इस बार अकेली महिला मंत्री हैं.
6. 52 साल के रामलाल मार्कंडा ने शपथ ली है. 1998 में पहली बार विधायक बने. इनके पास पीएचडी की डिग्री है. 2007 में बीजेपी से जुड़े थे रामलाल.
7. विपिन परमार ने शपथ ली है. कांग्रड़ा जिले के सुहल सीट से जीत दर्ज की है. इनपर कोई आपराधिक मामला नहीं है.
8. वीरेंद्र कंवर ने शपथ ली है. उना जिले के कुटलैहड़ से विधायक हैं. तीसरी बार विधायक बने हैं. पहली बार कंवर ने 1998 में जीत दर्ज की थी. कंवर को प्रेम कुमार धूमल का भरोसेमंद बताया जाता है.
9. विक्रम ठाकुर ने शपथ ली है.
10. गोविंद सिंह ठाकुर ने संस्कृत में शपथ ली है. गोविंद के पिता हिमाचल सरकार के मंत्री रह चुके हैं. लगातार तीसरी बार वि धायक बने हैं. गोविंद पहली बार मंत्री बन रहे हैं.
11. राजीव सैजल ने शपथ ली है. दलित कोटे से मंत्री बन रहे हैं. पेशे से डॉक्टर हैं. तीसरी बार विधायक बने हैं. कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है इनके खिलाफ.