संसद : संविधान पर केंद्रीय मंत्री अनंत हेंगड़े की टिप्पणी पर राज्यसभा में हंगामा
12.16PM:केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे के कथित विवादित बयान के विरोध में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज एक बार के स्थगन के बाद बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे के कथित बयान पर कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी एवं कुछ अन्य मुद्दों पर हंगामे […]
12.16PM:केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे के कथित विवादित बयान के विरोध में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज एक बार के स्थगन के बाद बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित.
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे के कथित बयान पर कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी एवं कुछ अन्य मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजकर 20 मिनट पर दो बजे तक के लिए स्थगित.
12.15 PM:लोकसभा की कार्यवाही चल रही है, आसन पर स्पीकर सुमित्रा महाजन हैं.
11.28AM: भारी हंगामे के कारण सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. स्थगन से पहले उन्होंने सदस्यों को शांति बनाये रखने के लिए समझाया.
एक केंद्रीय मंत्री के कथित विवादित बयान को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गयी.
Pandemonium in Rajya Sabha over Union Minister Ananth Kumar Hegde's remarks about the constitution pic.twitter.com/aK3Fjrkw4i
— ANI (@ANI) December 27, 2017
11.25 AM : विपक्ष के कुछ सांसद वेल में पहुंच गये हैं और बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान नारे लगा रहे हैं. सभापति उन्हें समझाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं.
Congress' Ghulam Nabi Azad raises the issue of remarks made by Union Minister Ananth Kumar Hegde about the constitution, in Rajya Sabha; says "if a person has no belief in the constitution, he has no right to be a member of Parliament" pic.twitter.com/UDaMge4yOd
— ANI (@ANI) December 27, 2017
#FLASH: External Affairs Minister Sushma Swaraj to give a statement in Rajya Sabha at 11 AM tomorrow and at 12 noon in Lok Sabha #KulbhushanJadhav (File picture) pic.twitter.com/rkg11kHgk2
— ANI (@ANI) December 27, 2017
संसद के दोनों सदनों में आज के विधायी कार्य निम्नलिखित हैं :
लोकसभा में :विचार और पारित किए जाने लिए विधेयक : राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र दिल्ली विधियां (विशेष उपबंध) दूसरा (संशोधन विधेयक) विधेयक-2017 माल और सेवा कर (राज्यों को प्रतिकार) संशोधन विधेयक-2017 सरकारी स्थान (अप्राधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) संशोधन विधेयक-2017 प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष (संशोधन) विधेयक-2017.
राज्यसभा में :
विचार एवं पारित किए जाने के लिए विधेयक : भारतीय वन (संशोधन) विधेयक-2017
भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक-2017 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (संशोधन) विधेयक-2017
नयी दिल्ली : चार दिन की छुट्टी के बाद संसद के शीत सत्र की कार्यवाही आज फिर शुरू होगयी.संसद के दोनों सदनों राज्यसभा व लोकसभा में आज सुषमा स्वराजपाकिस्तान की जेल में बंदभारतीयकुलभूषण जाधव के मुद्दे पर बयानदेंगी. पिछले सप्ताह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात चुनाव के दौरान दिये गये बयान को लेकर सत्र काफी हंगामेदार रहा था और ज्यादा कामकाज नहीं हो सका. लेकिन, उम्मीद है कि इस सप्ताह संसद में कई अहम विधायी कार्य होंगे. इस सप्ताह मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक संसद में पेश किया जायेगा. इसके साथ ही राज्य में आज भारतीय वन संशोधन विधेयक, भारतीय पेट्रोलियम, ऊर्जा संस्थान विधेयक, राष्ट्रीय तथा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक संशोधन विधेयक पेश किया जाना है.