संसद : संविधान पर केंद्रीय मंत्री अनंत हेंगड़े की टिप्पणी पर राज्यसभा में हंगामा

12.16PM:केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे के कथित विवादित बयान के विरोध में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज एक बार के स्थगन के बाद बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे के कथित बयान पर कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी एवं कुछ अन्य मुद्दों पर हंगामे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 11:14 AM

12.16PM:केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे के कथित विवादित बयान के विरोध में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज एक बार के स्थगन के बाद बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित.

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगडे के कथित बयान पर कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी एवं कुछ अन्य मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजकर 20 मिनट पर दो बजे तक के लिए स्थगित.

12.15 PM:लोकसभा की कार्यवाही चल रही है, आसन पर स्पीकर सुमित्रा महाजन हैं.


11.28AM: भारी हंगामे के कारण सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. स्थगन से पहले उन्होंने सदस्यों को शांति बनाये रखने के लिए समझाया.

एक केंद्रीय मंत्री के कथित विवादित बयान को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गयी.

11.25 AM : विपक्ष के कुछ सांसद वेल में पहुंच गये हैं और बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान नारे लगा रहे हैं. सभापति उन्हें समझाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं.

नयी दिल्ली : चार दिन की छुट्टी के बाद संसद के शीत सत्र की कार्यवाही आज फिर शुरू होगयी.संसद के दोनों सदनों राज्यसभा व लोकसभा में आज सुषमा स्वराजपाकिस्तान की जेल में बंदभारतीयकुलभूषण जाधव के मुद्दे पर बयानदेंगी. पिछले सप्ताह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात चुनाव के दौरान दिये गये बयान को लेकर सत्र काफी हंगामेदार रहा था और ज्यादा कामकाज नहीं हो सका. लेकिन, उम्मीद है कि इस सप्ताह संसद में कई अहम विधायी कार्य होंगे. इस सप्ताह मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक संसद में पेश किया जायेगा. इसके साथ ही राज्य में आज भारतीय वन संशोधन विधेयक, भारतीय पेट्रोलियम, ऊर्जा संस्थान विधेयक, राष्ट्रीय तथा कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक संशोधन विधेयक पेश किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version