मोदी का नहीं है हवाला रैकेट से संबंध!

नयी दिल्ली : चुनावी जंग में आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम में कल कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी की एक तसवीर जारी की थी, जिसमें वे हवाला कारोबारी अफरोज फट्टा के साथ दिखाई पड़ रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मोदी के संबंध हवाला रैकेट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 1:50 PM

नयी दिल्ली : चुनावी जंग में आरोप-प्रत्यारोप का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम में कल कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी की एक तसवीर जारी की थी, जिसमें वे हवाला कारोबारी अफरोज फट्टा के साथ दिखाई पड़ रहे हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मोदी के संबंध हवाला रैकेट से हैं. लेकिन सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उससे ऐसा लगता है कि मोदी को राहत मिलने वाली है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने बताया है कि मोदी के अफरोज फट्टा के साथ हवाला कनेक्­शन नहीं हैं. निदेशालय के सूत्रों ने अहमदाबाद में यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक ईडी की अब तक की जांच में पता चला है कि फट्टा के साथ मोदी के किसी तरह के रिश्­ते नहीं हैं.

अहमदाबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और ईडी बीते एक महीने से 1000 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट की जांच कर रहे हैं. आर्थिक अपराध शाखा जल्­द ही इस मामले को ईडी को सौंप देगी. मामले की आगे की जांच के लिए ईडी फेमा/पीएमएलए के तहत केस दर्ज करेगी.

Next Article

Exit mobile version