नयी दिल्ली : आज सरकार लोकसभा में ‘ट्रिपल तलाक’ बिल पेश करने वाली है इससे पहले भाजपा नेता और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल पर सभी से समर्थन मांगा है, ताकि महिलाओं के अधिकारों की रक्षा हो सके और वे एक सम्मानित जीवन जी सकें.
Asaduddin Owaisi, AIMIM President has given a notice to oppose the introduction of Muslim Women (Protection of Rights on Marriage Bill) 2017 in Lok Sabha #TripleTalaqBill (File pic) pic.twitter.com/5jDqWi9E7u
— ANI (@ANI) December 28, 2017
आज लोकसभा में पेश होगा ‘ट्रिपल तलाक’ विधेयक
लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि हमें इस बिल का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार यह बात भी तो स्पष्ट करे कि ट्रिपल तलाक देना अगर अपराध होगा तो इसका फायदा महिलाओं को कैसे मिलेगा.अगर किसी व्यक्ति को ‘ट्रिपल तलाक’ देने के लिए जेल की सजा होती है, तो सरकार यह भी बताये कि वह कैसे अपने परिवार का पालन-पोषण करेगा.
I don't think we can support it because they didn't made us understand how this criminality of Triple Talaq will benefit women. If someone is lodged in prison as a punishment for saying Triple Talaq, who will take care of his family: Salman Khurshid, Congress on #TripleTalaqBill pic.twitter.com/C6OgzzGH07
— ANI (@ANI) December 28, 2017