जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में शामिल हुए महबूबा मुफ्ती के भाई तसादुक

जम्मू : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई तसादुक हुसैन मुफ्ती और चाडूरा से विधायक जावेद मुस्तफा मीर ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल के मंत्रियों के रुप में शपथ ली. राज्यपाल एनएन वोहरा ने विधायकों को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. जाने-माने सिनेमेटोग्राफर तसादुक मुफ्ती सात जनवरी को अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 1:41 PM

जम्मू : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई तसादुक हुसैन मुफ्ती और चाडूरा से विधायक जावेद मुस्तफा मीर ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल के मंत्रियों के रुप में शपथ ली. राज्यपाल एनएन वोहरा ने विधायकों को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.

जाने-माने सिनेमेटोग्राफर तसादुक मुफ्ती सात जनवरी को अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की पहली बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीडीपी में शामिल हुए थे. राज्यपाल ने उन्हें राज्य विधान परिषद के सदस्य के रुप में 22 दिसंबर को मनोनीत किया था. यह स्थान विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे के कारण रिक्त हुआ था जिन्होंने पीडीपी की प्राथमिक सदस्यता से 22 अक्तूबर को इस्तीफा दे दिया था.

हज एवं औकाफ राज्यमंत्री सैयद फारुक अंद्राबी ने भी 22 दिसंबर को निजी कारणों का हवाला देते हुए मंत्री परिषद से इस्तीफा दे दिया था. अंद्राबी और महबूबा रिश्तेदार हैं. इससे पहले, 15 दिसंबर को तसादुक हुसैन मुफ्ती ने मुख्यमंत्री शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के समन्वयक पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके साथ ही विधान परिषद में उनके नामांकन और राज्य मंत्रिमंडल में उनके शामिल होने का रास्ता साफ हो गया था.

Next Article

Exit mobile version