भूकंप से फिर हिला उत्तराखंड, जान-माल का नुकसान नहीं
देहरादून : उत्तराखंड में गुरुवार शाम 4.7 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. मौसम विभाग कार्यालय के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि करीब पौने पांच बजे राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. उसका केंद्र चमोली जिले में 33 किलोमीटर की गहराई पर था जिससे जान-माल के नुकसान की संभावना खत्म […]
देहरादून : उत्तराखंड में गुरुवार शाम 4.7 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. मौसम विभाग कार्यालय के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि करीब पौने पांच बजे राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. उसका केंद्र चमोली जिले में 33 किलोमीटर की गहराई पर था जिससे जान-माल के नुकसान की संभावना खत्म हो गयी.
इस महीने प्रदेश में यह दूसरी बार भूकंप आया है. उत्तराखंड में छह दिसंबर को भूकंप आया था. रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता 5.5 थी. उसका केंद्र रद्रप्रयाग जिले में था. वह भूकंप पूरे राज्य में महसूस किया गया था.