13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में महिलाओं के प्रति बढ़ रहा है अपराध, बलात्कार के 16,755 मामले दर्ज हुए

तिरुवनंतपुरम : सौ फीसदी साक्षरता, प्रगतिशील समाज और उच्च सामाजिक विकास सूचकांक के बावजूद पिछले एक दशक में केरल में बलात्कार के कुल 16,755 मामले आये हैं. वर्ष 2007 से जुलाई 2017 के बीच, महिलाओं के साथ बलात्कार के 11,325 मामले आये हैं, जबकि 5,430 मामलों में बच्चों के साथ अपराध हुआ है. अपराधों के […]


तिरुवनंतपुरम :
सौ फीसदी साक्षरता, प्रगतिशील समाज और उच्च सामाजिक विकास सूचकांक के बावजूद पिछले एक दशक में केरल में बलात्कार के कुल 16,755 मामले आये हैं. वर्ष 2007 से जुलाई 2017 के बीच, महिलाओं के साथ बलात्कार के 11,325 मामले आये हैं, जबकि 5,430 मामलों में बच्चों के साथ अपराध हुआ है.

अपराधों के आंकड़े के अनुसार, केरल पुलिस ने इस वर्ष के पहले नौ महीनों में ही बलात्कार के 1,475 मामले दर्ज किये हैं. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2016 में जनवरी से दिसंबर के बीच बलात्कार के 1,656 मामले दर्ज हुए थे. तुलना करें तो लगभग प्रतिवर्ष अपराधों की संख्या में वृद्धि ही हुई है. वर्ष 2007 में इनकी संख्या 500 थी, 2008 में 548, 2009 में 554, 2010 में 617, 2011 में 1132, 2012 में 1019, 2013 में 1221, 2014 में 1347, 2015 में 1256, 2016 में 1656 और वर्ष 2017 में सितंबर तक 1475 मामले आये हैं.
केरल पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 1,32,365 मामले दर्ज हुए हैं. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजीता बेगम का कहना है कि त्वरित सुनवायी, दोषियों को सजा और जमीनी स्तर पर जागरुकता से महिलाओं के खिलाफ अपराध में कमी आ सकती है.
बलात्कार के इतने ज्यादा मामले आने के संबंध में उनका कहना है कि एक तरह से यह सकारात्मक संकेत भी है क्योंकि अब महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर जागरुक हैं और अपने खिलाफ होने वाले अपराध से लड़ने के लिए तैयार हैं. बेगम ने कहा, मामला दर्ज होना, जांच का शुरुआती कदम होता है. त्वरित और पेशेवराना जांच से दोषियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, हमें अपराध होने के तुरंत बाद शिकायत दर्ज कराने की संस्कृति विकसित करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें