केंद्रपाडा (ओडिशा): ओडिशा के केंद्रपाडा जिले में एक थाने में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर एक महिला कर्मी को अश्लील एसएमएस भेजने का आरोप लगाया गया है. उप संभागीय पुलिस अधिकारी नरसिंह चरण स्वैन ने बताया कि लगाये गये आरोपों की जांच करने के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ का गठन किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि केंद्रपाडा में कार्यस्थल पर महिला के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 के तहत यह पहला मामला है जिसकी जांच की जा रही है. पिछले साल जबसे यह अधिनियम प्रभावी हुआ है तब से लेकर अब तक इस अधिनियम के तहत कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था.
महिला की शिकायत के आधार पर, मामले की जांच करने के लिए प्रकोष्ठ का नेतृत्व एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर को सौंपा गया है. प्रकोष्ठ द्वारा जांच और अनुशंसा के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.सूत्रों ने बताया कि अधिकारी पर आरोप है कि उसने आपत्तिजनक संदेश भेजे. आरोपी और पीडिता दोनों केंद्रपाडा थाने में कार्यरत हैं.