अडाणी ने कहा,मैं प्लेन मुफ्त में किसी को नहीं देता

नयी दिल्ली: उद्योगपति गौतम अडाणी ने चुनाव प्रचार के दौरान उनपर लगे आरोपों का खुलकर जवाब एक निजी चैनल के साथ इंटरव्यू में दिया. उन्होंने कहा कि मुझे जो मोदी के कार्यकाल में जमीन दी गई है,उससे कम दाम में कांग्रेस के कार्यकाल में मुझे मिली थी. अडाणी ने कहा सारी जमीनें नियमानुसार हमें उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 5:51 PM

नयी दिल्ली: उद्योगपति गौतम अडाणी ने चुनाव प्रचार के दौरान उनपर लगे आरोपों का खुलकर जवाब एक निजी चैनल के साथ इंटरव्यू में दिया. उन्होंने कहा कि मुझे जो मोदी के कार्यकाल में जमीन दी गई है,उससे कम दाम में कांग्रेस के कार्यकाल में मुझे मिली थी. अडाणी ने कहा सारी जमीनें नियमानुसार हमें उपलब्ध कराई गयी है. कच्छ का इलाका देश के पिछड़े इलाको में से एक है. हमने निवेश कर वहां विकास किया. इलाके के किसान खुश है. हमने सरकारी जमीन ली. किसानो की जमीन नहीं ली फिर भी उनके जमीन के भाव बहुत अधिक हो गये.

गौतम अदाणी ने कहा कि किसी भी राज्य में किसी की भी सरकार हो उससे बातचीत किये बिना डेवलपमेंट नहीं कर सकते. स्टॉक का दाम बढना संयोग है. अदाणी ने कहा किसी के प्रचार में उन्होंने कोई चंदा नहीं दिया है और वह प्लेन मुफ्त में किसी को नहीं देते. हेलिकॉप्टर का उन्हें बिल मिलता है.2009 में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से भी कारोबार के सिलसिले में गौतम अदाणी मिल चुके हैं. गौतम अदाणी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि रॉबर्ट वाड्रा से हुए मुलाकात को किसी अन्य नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिये. अदाणी ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा से मेरे कोई खास रिश्ता नहीं है. एक मुलाकात को सिर्फ हाईलाइट किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version