20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#KamalaMillsFire : हेमा मालिनी का बेतुका बयान, बढ़ती आबादी के चलते हुआ मुंबई हादसा

मुंबई : मुंबई के एक पॉश इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. इस मामले पर भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. हेमा ने इस हादसे के लिए मुंबई में बढ़ती जन्संख्या को जिम्मेदार बता […]

मुंबई : मुंबई के एक पॉश इलाके में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. इस मामले पर भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. हेमा ने इस हादसे के लिए मुंबई में बढ़ती जन्संख्या को जिम्मेदार बता दिया.

अभिनेत्री से नेता बनीं हेमा मालिनी ने कहा कि यह दुर्घटना अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुई और उन्होंने आश्चर्य जताया कि ऐसे पब के संचालन की अनुमति देने से पहले वे सुरक्षा मानदंड़ों को नजरअंदाज कैसे कर सकते हैं.

मुंबई में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, ऐसा मुंबई शहर में ज्यादा जनसंख्या के कारण है. हेमा ने कहा, जनसंख्या पर कुछ रोक लगाई जानी चाहिए. सबसे पहले, सभी शहरों में कुछ निश्चित जनसंख्या होनी चाहिए, निश्चित सीमा होनी चाहिए. इसके बाद उन्हें (लोगों को) अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्हें किसी दूसरे शहर, अगले शहर जाने दिया जाना चाहिए.

* बीएमसी के पांच अधिकारी निलंबित

आग लगने की घटना पर कार्रवाई करते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अपने पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. बीएमसी आयुक्त अजय मेहता ने बताया, हमने आग लगने के हादसे के सिलसिले में पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित किए गए अधिकारी दमकल सेवा और जी साउथ वार्ड से जुड़े हुए थे. इस बीच, मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर ने कहा कि एक जांच का आदेश दिया गया है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने आज बताया कि देर रात करीब साढे बारह बजे छत पर स्थित 1 एबव पब में आग लगी और जल्द ही इसके नीचे तीसरी मंजिल पर स्थित मोजो पब भी इसकी चपेट में आ गया. केईएम अस्पताल के डीन अविनाश सुपे ने कहा कि 11 महिलाओं सहित ज्यादातर लोगों की मौत धुएं से दम घुटने के कारण हुई है. इसी अस्पताल में मृतकों और घायलों को लाया गया था.

* फडणवीस ने कहा, दोषी छोड़े नहीं जाएंगे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोषी निकाय अधिकारियों और मध्य मुम्बई के उस पब के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया. फडणवीस ने लोअर परेल में कमला मिल कंपाउंड स्थित उस इमारत का दौरा किया जहां कल मध्य रात्रि यह हादसा हुआ था. फडणवीस ने कहा कि उन्होंने शहर में सभी ऐसी इमारतों की सुरक्षा समीक्षा का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अवैध ढांचों को ढहाने का निर्देश दिया गया है.

फडणवीस ने कहा कि उन्होंने बृहन्मुम्बई महानगरपालिका आयुक्त से जांच करने और 15 दिन के भीतर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. फडणवीस ने कहा, पांच (निकाय) अधिकारियों को पहले ही निलंबित कर दिया गया है और पब मालिकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत कार्वाई की जाएगी और उन्हें जनहानि के लिए जिम्मेदार बनाया जाएगा. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

* मातम में बदला जश्न का माहौल

मुंबई के एक पॉश इलाके में एक परिसर की छत पर स्थित पब में बीती रात चल रहा जन्मदिन का जश्न करीब दर्जन भर परिवारों के लिए मातम में बदल गया. मृतकों में शामिल खुशबू बंसाली अपना 29 वां जन्म दिन मना रही थी, लेकिन उसे क्‍या मालूम उसका यह आखिरी जन्‍मदिन बन जाएगा.

खुशबू के दादा बाबूलाल मेहता ने हादसे के लिए होटल प्रबंधन और नगर निकाय अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि होटल ने बांस की सहायता से एक अस्थायी ढांचा बनाया था जिसमें आग लगने की आशंका थी. वहां आग बुझाने का कोई उपकरण नहीं था. यह पुलिस और नगर निकाय अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे नियमों के उल्लंघन पर कार्वाई करें. लोअर परेल इलाके के कमला मिल परिसर स्थित ट्रेड हाऊस बिल्डिंग में 1 एबव और मोजो स्थित है.

यह स्थान एक वाणिज्यिक केंद्र भी है जहां राष्ट्रीय टीवी चैनलों के दफ्तर सहित कई कार्यालय भी हैं. भीषण आग ने समूची इमारत को करीब 30 मिनट में ही अपनी गिरफ्त में ले लिया और इसे बुझाने में कई घंटे लगे. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये. हादसे में झुलसे 35 लोगों को पब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत हृतेष सांघवी, जिगर सांघवी और पब चलाने वाले सी ग्रेड हॉस्पिटैलिटी के अभिजीत मनका के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनके खिलाफ धारा 337 (दूसरों के जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 338 (दूसरों के जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस ने आरोपियों में से दो को हिरासत में लिया है. राज्य में विपक्षी कांग्रेस और राकांपा ने कमला मिल आग हादसा को लेकर बीएमसी और राज्य सरकार की आलोचना की. उन्होंने इस हादसे की एक उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने बीएमसी के कथित भ्रष्ट कार्यों और कामकाज की सीबीआई जांच की मांग की. मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरुपम ने हादसे की जांच की मांग करते हुए कहा कि आग लगने की घटना अग्नि सुरक्षा नियमों के स्पष्ट उल्लंघन का नतीजा है. उन्होंने आरोप लगाया, कमला मिल परिसर जैसे छोटे से इलाके में 96 रेस्तरां बगैर किसी अग्नि सुरक्षा उपाय के चल रहे हैं. कोई फायर ऑडिट नहीं की गई.

मुंबई राकांपा प्रमुख सचिन अहीर ने कहा कि बीएमसी का भ्रष्टाचार बेकसूर लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतकों एवं घायलों के परिजनों को अधिकतम मुआवजा देने की भी मांग की. गौरतलब है कि इस इमारत में समाचार चैनलों टाइम्स नाउ, ईटी नाउ और टीवी9 मराठी सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के कार्यालय स्थित हैं.

* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, मुंबई में आग लगने की दुखद घटना. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना. दमकलकर्मियों और राहत कार्यों में लगे लोगों के अथक प्रयास की सराहना करता हूं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, मुंबई में आग लगने की घटना से दु:खी हूं. दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिजनों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी आग लगने की घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, मुंबई की कमला मिल में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे सुनकर व्यथित हूं. घटना में कई लोगों की जान चली गयी. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

बीएमसी आयुक्त को इस संबंध में गहन जांच का निर्देश देता हूं. उन्होंने लिखा कि उन्होंने बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त को जांच करने का निर्देश दिया है. भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि उन्होंने फडणवीस और बीएमसी आयुक्त से मुंबई में इस तरह के सभी पबों और हुक्का पार्लरों में अग्निरोधी उपायों की विशेष ऑडिट कराने को कहा है. उन्होंने दावा किया, मिल परिसर में इस तरह के कई प्रतिष्ठान अवैध हैं, जिसे बाद में नियमित कर दिया गया. जिस स्थान पर आग लगी, वह अवैध था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें