जनसभा के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ी
माजुली : केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऊपरी असम के माजुली द्वीप में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद बेचैनी की शिकायत की. यहां ब्रह्मपुर नदी में मालवाहक पोत को हरी झंडी दिखाने यहां आए मंत्री को एक घंटे के भाषण के बाद कुर्सी के पिछले हिस्से पर सिर को आराम देने […]
माजुली : केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऊपरी असम के माजुली द्वीप में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद बेचैनी की शिकायत की. यहां ब्रह्मपुर नदी में मालवाहक पोत को हरी झंडी दिखाने यहां आए मंत्री को एक घंटे के भाषण के बाद कुर्सी के पिछले हिस्से पर सिर को आराम देने की कोशिश करते हुए देखे गए.
सभा स्थल पर मौजूद चिकित्सकों के दल ने मंच पर जाकर गडकरी को देखा. उन्होंने उनके मधुमेह और रक्तचाप की जांच की और केला खाने को दिया. वक्ताओं की संख्या घटा दी गयी और गडकरी की सुविधा के लिए एक पंखा लगाया गया.
माजुली के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शशिधर फूका ने बताया कि गडकरी का रक्तचाप कुछ देर के लिए बढ़ गया था. कार्यक्रम के तुरंत बाद गडकरी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के लिए रवाना हो गए, जहां उन्हें पूर्वोत्तर राज्यों की राजमार्गों परियोजनाओं की एक बैठक में हिस्सा लेना था.