टीवी शो के दौरान खुद पर लगाई आग और लिपट गया नेता से

लखनऊ:गर्म चुनावी माहौल के बीच उत्तर प्रदेश से एक चौकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां के सुल्तानपुर जिले में एक चैनल की चुनावी परिचर्चा के दौरान उग्र होकर एक युवक ने खुद को आग लगा ली बात इतने में ही खत्म नहीं हुई उसने इसकी चपेट में बहुजन समाज पार्टी के नेता को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 6:39 PM

लखनऊ:गर्म चुनावी माहौल के बीच उत्तर प्रदेश से एक चौकाने वाली घटना सामने आयी है. यहां के सुल्तानपुर जिले में एक चैनल की चुनावी परिचर्चा के दौरान उग्र होकर एक युवक ने खुद को आग लगा ली बात इतने में ही खत्म नहीं हुई उसने इसकी चपेट में बहुजन समाज पार्टी के नेता को भी ले लिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं और इनका लखनऊ में इलाज चल रहा है. घटना सोमवार देर शाम सुल्तानपुर के तिकोनिया पार्क में घटी, जब दूरदर्शन एक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण चल रहा था.

तभी भीड़ से एक युवक दुर्गेश कुमार सिंह आगे आया और खुद को आग लगाकर पलक झपकते मंच पर खड़े बहुजन समाज पार्टी नेता कमरुज्जमा फौजी से लिपट गया. वहां मौजूद दूसरे दल ने नेता और बाकी लोगों ने जब तब दोनों को अलग किया तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे. बसपा नेता जहां 75 प्रतिशत झुलसे हैं और आग लगाने वाला युवक करीब 95 फीसदी जल चुका है.

Next Article

Exit mobile version