फट्टा के साथ मोदी का नाम जोडना कांग्रेस की ‘‘निराशा’’ : जेटली
अमृतसर : भाजपा नेता अरुण जेटली ने हवाला गिरोह के सिलसिले में गिरफ्तार अफरोज फट्टा के साथ नरेंद्र मोदी का नाम जोडने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि इससे पार्टी की ‘‘निराशा’’ प्रदर्शित होती है. उन्होंने कहा, ‘‘ फट्टा उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा था जो मोदी से मिलने आया था. इससे फट्टा […]
अमृतसर : भाजपा नेता अरुण जेटली ने हवाला गिरोह के सिलसिले में गिरफ्तार अफरोज फट्टा के साथ नरेंद्र मोदी का नाम जोडने को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि इससे पार्टी की ‘‘निराशा’’ प्रदर्शित होती है. उन्होंने कहा, ‘‘ फट्टा उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा था जो मोदी से मिलने आया था. इससे फट्टा के अपराधों के लिए मोदी कैसे जिम्मेदार हो सकते हैं.जेटली ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ प्रवर्तन निदेशालय केंद्र सरकार के अधीन है और उसने कहा है कि मोदी और फट्टा के बीच कोई संबंध नहीं है.’’
कांग्रेस ने कल एक सीडी जारी की थी जिसमें कथित तौर पर मोदी को तस्वीरों में अफरोज फट्टा के साथ दिखाया गया था. फट्टा को 1,000 करोड रुपये के हवाला रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. यह पूछे जाने पर कि प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा के कथित भूमि सौदे को लेकर भाजपा क्या कार्रवाई करेगी, जेटली ने कहा, ‘‘आदर्श आचार संहिता समाप्त होने दीजिए और उसके बाद हम इस पर विचार करेंगे.’’
राज्यसभा में विपक्ष के नेता जेटली अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार अमरिन्द सिंह पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनके पास क्षेत्र के लिए कोई दृष्टि नहीं है और उन्होंने व्यक्तित्व की राजनीति की है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि वह क्षेत्र के लिए हल्के उम्मीदवार हैं क्योंकि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों में गहराई की कमी और खोखलापन है. उनका मामला राजसी अलगाव का है. यहां तक कि उनकी पार्टी के सदस्य भी उनके साथ होने से शर्मसार हैं.’’