भाजपा ने कहा,अंसारी-राय के बीच समझौता वोट बैंक के लिए अपवित्र गठबंधन
वाराणसी : मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल के वाराणसी लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय का समर्थन करने का फैसला करने पर भाजपा ने आज आरोप लगाया कि यह वोट बैंक की राजनीति की खातिर एक अपवित्र गठबंधन है. वाराणसी से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी […]
वाराणसी : मुख्तार अंसारी के कौमी एकता दल के वाराणसी लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय का समर्थन करने का फैसला करने पर भाजपा ने आज आरोप लगाया कि यह वोट बैंक की राजनीति की खातिर एक अपवित्र गठबंधन है. वाराणसी से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मैदान में हैं. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस समझौते को सील किया है क्योंकि इस पवित्र शहर में वह मोदी को मिल रहे अपार समर्थन और लोकप्रियता का मुकाबला करने में अक्षम हैं.
भाजपा नेता नलिन कोहली ने कहा, ‘‘अब यह लगता है कि अजय राय और क्यूईडी वोट बैंक की राजनीति की खातिर राजनैतिक सुविधा का अपवित्र गठबंधन बनाने के इच्छुक हैं.’’ कोहली ने कहा कि कहा जाता है कि मुख्तार अंसारी अजय राय के भाई की हत्या के आरोपी हैं और कांग्रेस उम्मीदवार का अब ‘‘उनसे समर्थन लेना सुविधा की राजनीति में नई गिरावट का प्रतीक है.’’ कोहली वाराणसी लोकसभा सीट के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.
मुख्तार के भाई और कौमी एकता दल प्रमुख अफजाल अंसारी ने आज घोषणा की कि उनकी पार्टी मोदी को हराने के लिए वाराणसी लोकसभा सीट पर राय का समर्थन करेगी. राय ने हाल में आरोप लगाया था कि उन्हें हराने के लिए भाजपा और अंसारी के बीच अनौपचारिक समझौता हो गया है.