श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मंत्री मोहम्मद अकबर लोन ने आज एक युवक को उस वक्त थप्पड जड दिया, जब वह एक चुनाव सभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के भाषण के दौरान नारेबाजी कर रहा था. हालांकि मुख्यमंत्री ने बाद में उसकी शिकायत का निपटारा करने का वादा किया.
उच्च शिक्षा मंत्री मंच से उतरे और हिलाल अहमद को थप्पड जड दिया जबकि पुलिस उसे और उसके भाई को वहां से हटा रही थी. दरअसल, उमर ने जैसे ही बोलना शुरु किया था ये लोग ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाने लगे थे। उमर बारामुला जिले के रफीयाबाद इलाके में एक चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे जिले में 7 मई को चुनाव होना है. हालांकि मंत्री ने चुनाव सभा के बाद इस घटना पर अफसोस जाहिर किया और कहा कि उन्होंने युवक से मुलाकात की है, जो अपनी परियोजना की मंजूरी में देर होने को लेकर नाखुश है. मंत्री ने अपना आपा खोने को लेकर उससे माफी मांगी.
लोन ने बताया कि मुख्यमंत्री इस घटना से पूरी तरह अनजान थे. जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने युवक से मुलाकात की और उसे भरोसा दिलाया कि चुनाव प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद उसकी शिकायतों का निपटारा कर दिया जाएगा. मंत्री ने बताया कि युवक ने जनसभा को बाधित करने को लेकर माफी मांगी और मुख्यमंत्री के उससे व्यक्तिगत रुप से मिलने को लेकर उनका आभार प्रकट किया. सोपोर कस्बे के निवासी हिलाल और जावेद अहमद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.