मनमोहन के समय का पीएमओ सबसे पाकसाफ, वाजपेयी के कार्यकाल का सर्वाधिक बदनाम

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री और उनके कार्यालय पर भाजपा के हालिया हमलों से अप्रभावित कांग्रेस ने आज कहा कि मनमोहन सिंह के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ‘‘आजादी के बाद से स्वच्छतम और सर्वाधिक बेदाग’’ रहा है. भाजपा पर निशाना साधते हुए पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान पीएमओ को ‘‘अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2014 10:50 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री और उनके कार्यालय पर भाजपा के हालिया हमलों से अप्रभावित कांग्रेस ने आज कहा कि मनमोहन सिंह के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ‘‘आजादी के बाद से स्वच्छतम और सर्वाधिक बेदाग’’ रहा है.

भाजपा पर निशाना साधते हुए पार्टी प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान पीएमओ को ‘‘अब तक का सर्वाधिक बदनाम’’ करार दिया.

फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ नरेंद्र मोदी का बयान कि उनके पिता दिवंगत शेख अब्दुल्ला ने धर्मनिरपेक्षता को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया, कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा का रिकार्ड 60.70 वर्षों से सांप्रदायिकता अपनाने का रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अब्दुल्ला को धर्मनिरपेक्ष बलों का हिस्सा मानती है.

सिंघवी ने ‘‘ये दिल मांगे मोर’’ टिप्पणी को लेकर भी मोदी पर हमला बोला. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी द्वारा प्रियंका गांधी पर हमला बोले जाने को भी खारिज कर दिया और इसे भाजपा की बडी निराशा का एक छोटा हिस्सा करार दिया.

Next Article

Exit mobile version