वित्त मंत्रालय नहीं मिलने से नाराज हैं नितिन पटेल दे सकते हैं इस्तीफा
अहमदाबाद: गुजरात में नवनिर्वाचित विजय रूपाणी सरकार में नया विवाद शुरू हो गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनमाफिक मंत्रालय नहीं मिलने से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल नाराज हैं और उन्होंने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है. पिछली सरकार में नितिन पटेल के पास वित्त मंत्रालय था, लेकिन इस बार यह मंत्रालय सौरभ पटेल […]
अहमदाबाद: गुजरात में नवनिर्वाचित विजय रूपाणी सरकार में नया विवाद शुरू हो गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनमाफिक मंत्रालय नहीं मिलने से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल नाराज हैं और उन्होंने अभी तक कार्यभार नहीं संभाला है.
पिछली सरकार में नितिन पटेल के पास वित्त मंत्रालय था, लेकिन इस बार यह मंत्रालय सौरभ पटेल को दे दिया गया है, जिससे वे नाराज दिख रहे हैं. खबर है कि नितिन पटेल कैबिनेट की बैठक में भी बेमन से पहुंचे थे, वह भी तब जब मुख्यमंत्री विजय रुपाणी उन्हें मनाने खुद गये थे.
सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी मिल रही है कि नितिन पटेल वित्त मंत्रालय नहीं मिलने से इतने नाराज हैं कि वे इस्तीफा भी दे सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी उन्हें मनाने में जुटे हैं. हाल ही में गुजरात में नयी सरकार का गठन हुआ है और विजय रुपाणी मुख्यमंत्री बने हैं, जबकि नितिन पटेल को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. 182 सीट में से भाजपा ने 99 सीट पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस को 80 सीट पर विजय मिली है.