नयी दिल्ली : दिल्ली से तीन लोगों को राज्यसभा में भेजा जाना है. ऐसे में उम्मीद है आम आदमी पार्टी के तीनों उम्मीदवार की राज्यसभा जायेंगे. ऐसे में वो तीन चेहरे कौन होंगे, इसपर अभीतक परदा पड़ा हुआ है. कुमार विश्वास ने राज्यसभा में जाने की इच्छा जतायी थी. बाद में आम आदमी पार्टी (आप) की राजस्थान टीम ने कुमार को विधानसभा उपचुनाव लड़ाने की मांग की थी.
इन सब के बीच अरविंद केजरीवाल ने एक पुराने इंटरव्यू को रिट्विट कर माहौल गरमा दिया है. केजरीवाल के ट्विट को कुमार विश्वास से जोड़कर देखा जा रहा है.
इस इंटरव्यू में केजरीवाल कह रहे हैं, ‘जिन जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़ कर चले जाएं. वो गलत पार्टी में आ गये हैं.’ हालांकि कुमार विश्वास की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.
जिन जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़ कर चले जाएं। वो गलत पार्टी में आ गए हैं। – @ArvindKejriwal pic.twitter.com/RHzvbIDZYX
— Nihar Nathani (@Nihar_Nathani) December 28, 2017
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार राज्यसभा सीट के लिए संजय सिंह और आशुतोष के नाम की चर्चा है. वहीं तीसरे सीट पर किसे उम्मीदवार बनाया जायेगा, यह स्पष्ट नहीं है. माना जा रहा है कि पार्टी से अलग अंदाज दिखाने वाले कुमार विश्वास को पार्टी के कई नेता राज्यसभा में भेजने के पक्ष में नहीं हैं. जबकि नेताओं का एक तबका कुमार विश्वास के पक्ष में है.
ये भी पढ़ें… कुमार विश्वास को अजमेर सीट से चुनाव लड़ाना चाहती है ‘आप’, राज्यसभा का रास्ता बंद!
आपको बता दें कि केजरीवाल और सिसोसिया दोनों शनिवार से 2 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे. वे दोनों अंडमान जा रहे हैं. छुट्टी से लौटने के बाद ही नामों पर कुछ फैसला होगा. दिल्ली की 3 सीटों पर राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. 16 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. 5 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. मतगणना भी 16 जनवरी को होगी.