शहीद की पत्नी अस्पताल में तड़पकर मर गयी, आधार मांगता रहा अस्पताल
सोनीपत : कारगिल शहीद लक्ष्मण दास की पत्नी शकुंतला ने अस्पताल में तड़प कर दम तोड़ दिया लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बगैर आधार कार्ड के ईलाज शुरु नहीं किया . मां की हालत देखकर बेटे ने अस्पताल प्रबंधन से अनुरोध किया कि उनका इलाज शुरू कर दिया जाए लेकिन प्रबंधन नहीं माना. बेटा आधार लेने […]
सोनीपत : कारगिल शहीद लक्ष्मण दास की पत्नी शकुंतला ने अस्पताल में तड़प कर दम तोड़ दिया लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बगैर आधार कार्ड के ईलाज शुरु नहीं किया . मां की हालत देखकर बेटे ने अस्पताल प्रबंधन से अनुरोध किया कि उनका इलाज शुरू कर दिया जाए लेकिन प्रबंधन नहीं माना. बेटा आधार लेने वापस घर लौटा. इसी बीच शहीद की पत्नी का निधन हो गया.
शहीद का बेटा पवन इस घटना से बेहद नाराज है उसने प्रबंधन के खिलाफ लड़ाई की तैयारी कर ली है. इस पूरी घटना पर पवन ने कहा, रविवार को मां की तेरवहीं खत्म हो रही है. इसके बाद थाने में शिकायत करूंगा. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि इस मामले में हैं हम शिकायत का इंतजार कर रहे हैं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है .शकुंतला का दिल की बीमारी थी. इस बीमारी के कारण शरीर में सूजन भी था. मां की गंभीर हालत को देखते हुए बेटा पवन बाल्याण आर्मी डिस्परेंसरी पहुंचा यहां से उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अस्पताल प्रबंधन ने बगैर आधार के भरती करने से इनकार कर दिया. बेटा मां के इलाज के लिए गिड़गिड़ाता रहा. विनती करता रहा लेकिन प्रबंधन ने एक ना सुनी. पवन ने बताया कि उसके पास आधार छोड़कर सारे कागजात थे लेकिन अस्पताल आधार की मांग पर अड़ा रहा.