नशा का कारोबार करने के अपराध में DU-JNU के 4 छात्र गिरफ्तार

नयी दिल्ली : नये साल से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने यहां मादक पदार्थ की आपूर्ति के गिरोह में कथित रूप से शामिल होने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और एमिटी विश्वविद्यालय के चार छात्रों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने 1.14 किग्रा चरस और तीन एलएसडी ब्लॉट पेपर्स भी जब्त किये हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 2:00 PM

नयी दिल्ली : नये साल से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एनसीबी ने यहां मादक पदार्थ की आपूर्ति के गिरोह में कथित रूप से शामिल होने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और एमिटी विश्वविद्यालय के चार छात्रों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने 1.14 किग्रा चरस और तीन एलएसडी ब्लॉट पेपर्स भी जब्त किये हैं, जिनकी दिल्ली विश्वविद्यलाय के नॉर्थ कैम्पस में और उसके आसपास छात्रों की नये साल की पार्टी में आपूर्ति की जानी थी.

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की दिल्ली जोन की इकाई ने चारों की पहचान डीयू, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय और एमिटी विश्वविद्यालय जैसे राष्ट्रीय राजधानी के प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों के रूप में की है.

इन्हें नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट (एनडीपीएस) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है.

एनसीबी के उप महानिदेशक (उत्तर) एस के झा ने कहा, अनिरुद्ध माथुर, तेनजिन फुनचोंग और सैम मलिक सभी चरस लेने के आदी हैं और वे गौरव से चरस लेते थे. उन लोगों ने यह भी बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय कैम्पस क्षेत्र में मादक पदार्थ बड़े स्तर पर लिये जाते हैं.

उन्होंने इस गिरोह में शामिल मादक पदार्थों के तस्करों तथा अन्यों के बारे में भी सूचना दी जिसकी पुष्टि की जा रही है. एनसीबी ने बताया कि हिंदू कॉलेज के छात्र गौरव का नाम इस गिरोह के सरगना के रूप में सामने आया है.

Next Article

Exit mobile version