न्यू ईयर 2018 क्या है आपका रेजोल्यूशन ?

नया साल दस्तक दे रहा है. हम सभी इसके स्वागत की तैयारी में लगे हैं. नये साल के साथ शुरूआत होती है नये संकल्प की. पिछले साल भी आप में से कई लोगों ने न्यू ईयर का रेजोल्यूशन लिया होगा. कुछ लोग अपने संकल्प पर खतरे उतरे होंगे, तो कुछ भूल गये होंगे. इस बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 4:24 PM

नया साल दस्तक दे रहा है. हम सभी इसके स्वागत की तैयारी में लगे हैं. नये साल के साथ शुरूआत होती है नये संकल्प की. पिछले साल भी आप में से कई लोगों ने न्यू ईयर का रेजोल्यूशन लिया होगा. कुछ लोग अपने संकल्प पर खतरे उतरे होंगे, तो कुछ भूल गये होंगे. इस बार हम आपके साथ हैं ताकि आपको याद रहे कि यह संकल्प आपने हमारे साथ मिलकर लिया है.

संकल्प लीजिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ, साझा कीजिए आपका न्यू ईयर रेजोल्यूशन क्या है. हम आपके पुराने और नये अनुभवों को वेबसाइट पर जगह देंगे. अपना संकल्प हमें आप ईमेल कर सकते हैं internet@prabhatkhabar.in पर. आप हमारे फेसबुक पेज पर भी इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आप हमें ट्वीट करके भी पूरी जानकारी दे सकते हैं.
फेसबुक – https://www.facebook.com/prabhat.khabar/
टि्वटर- https://twitter.com/prabhatkhabar

Next Article

Exit mobile version