13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नितिन पटेल को मिला हार्दिक का साथ, कहा अगर भाजपा में सम्मान नहीं तो कांग्रेस के साथ आयें

अहमदाबाद : नितिन पटेल की नाराजगी के बाद विजय रुपाणी सरकार में जारी घमासान के बीच आज पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर भाजपा में उनका सम्मान नहीं हो रहा है, तो वे 10 विधायकों के साथ पार्टी छोड़कर कांग्रेस से संपर्क कर सकते हैं. वहीं भाजपा नेता नरोत्तम पटेल ने भी नितिन […]


अहमदाबाद :
नितिन पटेल की नाराजगी के बाद विजय रुपाणी सरकार में जारी घमासान के बीच आज पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर भाजपा में उनका सम्मान नहीं हो रहा है, तो वे 10 विधायकों के साथ पार्टी छोड़कर कांग्रेस से संपर्क कर सकते हैं. वहीं भाजपा नेता नरोत्तम पटेल ने भी नितिन पटेल के पक्ष में आवाज बुलंद की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम पटेल ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे के बारे में कुछ भी नहीं कहा, मैं जानता हूं कि वो नाराज हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. नितिन भाई गुजरता के उपमुख्यमंत्री हैं और थोड़े नाराज हैं, क्योंकि उन्हें उनके पसंद का विभाग नहीं मिला है. मैं यह चाहता हूं कि पार्टी उन्हें उनकी इच्छानुसार विभाग दे.

गौरतलब है कि नितिन पटेल ने अभी तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है, सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि वे वित्त मंत्रालय नहीं मिलने से नाराज हैं और आवंटित विभागों का कार्यभार नहीं संभाला है और इस्तीफे तक की धमकी दे चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने खुद को आवंटित विभागों को लेकर अपनी नाराजगी के बारे में पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया है.
राज्य की पिछली सरकार में पटेल के पास वित्त और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे लेकिन इस बार उन्हें सड़क एवं भवन और स्वास्थ्य जैसे विभाग आवंटित किये गये है.
गुजरात में भाजपा सरकार के गठन के बाद गत 28 दिसम्बर को विभागों के बंटवारे में पटेल को इन दो विभागों के अलावा चिकित्सा शिक्षा, नर्मदा, कल्पसार और राजधानी परियोजना का प्रभार भी दिया गया है. सूत्रो ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने आज तक इन विभागों का प्रभार नहीं संभाला है. इस बार वित्त मंत्रालय सौरभ पटेल को आवंटित किया गया है जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने शहरी विकास विभाग खुद के पास ही रखा है.

पटेल की पार्टी के साथ नाखुशी के बारे में किये गये सवाल पर रुपाणी बिना कोई जवाब दिये चले गये. गुरुवार को विभागों के बंटवारे के बाद नितिन पटेल मीडिया ब्रीफिंग में कुछ नहीं बोले थे और जल्दी चले गये थे. उस समय रुपाणी ने कहा था, यह सच नहीं है कि वित्त विभाग संभालने वाले मंत्री कैबिनेट में नंबर दो है. नितिन पटेल हमारे वरिष्ठ नेता है और वह नंबर दो बने रहेंगे. काफी प्रयासों के बावजूद नितिन पटेल से प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें