कश्मीरी अलगाववादियों ने की पंचायत चुनाव के बहिष्कार की अपील, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने नहीं दी तवज्जो
जम्मू : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आगामी पंचायत चुनावों के बहिष्कार के अलगवादियों के आह्वान को शनिवार को बहुत अधिक तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा कि वे कभी भी मत परीक्षा से नहीं गुजरे हैं और उनकी दोहरी नीति बेनकाब हो चुकी है. इसे भी पढ़ेंः अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत […]
जम्मू : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर में आगामी पंचायत चुनावों के बहिष्कार के अलगवादियों के आह्वान को शनिवार को बहुत अधिक तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा कि वे कभी भी मत परीक्षा से नहीं गुजरे हैं और उनकी दोहरी नीति बेनकाब हो चुकी है.
इसे भी पढ़ेंः अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत अर्जी खारिज
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा कि देश ने संघर्षविराम उल्लंघन पर पाकिस्तान को जवाब देने को लेकर नीतिगत बदलाव पर मुहर लगा दी है. राज्य भाजपा की बैठक से पहले संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि पूरे देश को अब समझना चाहिए कि अलगाववादी पहले ही बेनकाब हो चुके हैं.
उन्होंने कहा कि अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अलगाववादियों ने जो दोहरी चाल चली है, वह बेनकाब हो चुकी है. खासकर कश्मीरी युवाओं के सामने उनकी नीतियों की आैर भी पोल खुल गयी है. वे पंचायत चुनावों के लिए अलगाववादियों के बहिष्कार के आह्वान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. राज्य में अगले साल फरवरी में पंचायत चुनाव होना है.