अर्से बाद आम आदमी पार्टी सुर्खियों में है. पंजाब चुनाव के बाद चुप्पी साधने वाले आम आदमी पार्टी में अंदरखाने इन दिनों सबकुछ ठीक – ठाक नहीं है. आप राज्यसभा नामांकन के मुद्दे पर विभाजित होते दिख रही है. आप के कुछ नेताओं ने इस बात पर जोर दिया है कि राज्यसभा में आर्थिक, कानून और समाज कार्य से जुडे लोगों को भेजा जाना चाहिए. इससे आप नेतृत्व को राज्यसभा सीटों पर आंतरिक मतभेद से निपटने में भी मदद मिलेगी. आप ने इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने पेशकश स्वीकार नहीं की. ऐसी खबरें थीं कि पार्टी ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर से भी इस सिलसिले में बात की, लेकिन उन्होंने भी पेशकश स्वीकार नहीं की.
Advertisement
राज्यसभा सीट को लेकर असमंजस में क्यों है आम आदमी पार्टी
अर्से बाद आम आदमी पार्टी सुर्खियों में है. पंजाब चुनाव के बाद चुप्पी साधने वाले आम आदमी पार्टी में अंदरखाने इन दिनों सबकुछ ठीक – ठाक नहीं है. आप राज्यसभा नामांकन के मुद्दे पर विभाजित होते दिख रही है. आप के कुछ नेताओं ने इस बात पर जोर दिया है कि राज्यसभा में आर्थिक, कानून […]
पार्टी के एक तबके का यह मानना है कि उच्च सदन के लिए बाहरी लोगों को नामांकित किया जाना चाहिए. राज्यसभा सीट को लेकर कुमार विश्वास और केजरीवाल में तकरार की खबरें भी आने लगी. राज्यसभा को लेकर कई नाम फिलहाल चर्चा में हैं. उनमें आशुतोष, आशीष खेतान, कुमार विश्वास का नाम शामिल है, इनके बारे में संभावना जतायी जा रही थी कि वे आप की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवार हो सकते थे. ऊपर से शांत और खामोश दिखने वाली आम आदमी पार्टी में राज्यसभा सीट के लिए मंथन जारी है. अंदरखाने से आ रही खबर के मुताबिक संजय सिंह राज्यसभा भेजे जा सकते हैं. संजय सिंह के बाद दो सीट और बचते हैं.
पार्टी नेता ने कहा कि हालांकि कुछ वरिष्ठ नेताओं से विश्वास के असहज संबंधों की वजह से उनका नामांकन मुश्किल लगता है.लेकिन यदि विश्वास के मुकाबले अन्य नेताओं को प्राथमिकता दी गई तो पार्टी में मतभेद गहरा सकता है क्योंकि विश्वास के पास कई विधायकों और स्वयंसेवियों का समर्थन है. पार्टी का दूसरा तबका आप के वरिष्ठ नेताओं को उच्च सदन भेजने के पक्ष में है.हालांकि बृहस्पतिवार को विश्वास के समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में आवाज उठाई कि जिन नेताओं ने भ्रष्टाचार रोधी अभियान में योगदान दिया है, उन्हें राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं- संजय सिंह और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विश्वस्त आशुतोष के नामों की भी चर्चा है. हालांकि, केजरीवाल ने पत्ते नहीं खोले हैं. आप के एक अन्य नेता ने कहा, पार्टी की निर्णय लेने वाली शीर्ष इकाई में शामिल नेता भी खुद दौड़ में शामिल हैं. राज्यसभा की तीन सीटों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि पांच जनवरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement