ध्यान दें..राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर आज रात आठ बजे के बाद निकासी बंद
नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर रात आठ बजे के बाद निकासी बंद हो जायेगी. डीएमआरसी ने एक वक्तव्य में कहा, जैसा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सलाह दी है, यात्रियों को नववर्ष की पूर्व संध्या […]
नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा है कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसंबर रात आठ बजे के बाद निकासी बंद हो जायेगी. डीएमआरसी ने एक वक्तव्य में कहा, जैसा कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सलाह दी है, यात्रियों को नववर्ष की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2017 को) पर रात आठ बजे के बाद से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
पहले इसपर रात नौ बजे से रोक की बात कही गयी थी. हालांकि, यात्रियों को रात आठ बजे के बाद एफ और बी ब्लॉक गेट से स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. वक्तव्य में कहा गया, यह कनॉट प्लेस की यात्रा करने वाले लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगा.