सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने का किया ऐलान, तमिलनाडु के सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

चेन्नई :सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 2017 के आखिरी दिन एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने राजनीति में डेब्यू करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने इसके साथ यह भी घोषणा कर दी है कि वो अपनी पार्टी का गठन करेंगे और तमिलनाडु के सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अपने समर्थकों के साथ मुलाकात के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 11:29 AM

चेन्नई :सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 2017 के आखिरी दिन एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने राजनीति में डेब्यू करने की घोषणा कर दी है. उन्होंने इसके साथ यह भी घोषणा कर दी है कि वो अपनी पार्टी का गठन करेंगे और तमिलनाडु के सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

अपने समर्थकों के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम में कहा, मेरा राजनीति में आना तय है. मैं अब राजनीति में आ रहा हूं. यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी नयी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और अगले विधानसभा चुनाव में वह राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे.

* पार्टी का दिया तीन मंत्र

सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा, लोकतंत्र अभी बुरी स्थिति में है. दूसरे राज्य हमारा मजाक बनाते हैं. मुझे ग्लानि होगी अगर मैं यह फैसला अभी नहीं लूंगा. उन्‍होंने कहा, राजनीति के नाम पर नेता हमारा पैसा लूट रहे हैं. इस राजनीति को जड़ से बदलने का समय आ गया है. उन्होंने कहा, मेरी पार्टी का तीन मंत्र होगा – सच्चाई, मेहनत और विकास.

* पहले ही राजनीति में उतरने का दिया था संकेत

सुपरस्‍टार रजनीकांत ने पहले ही राजनीति में उतरने का संकेत दे दिया था और उस दिशा में वो लगातार काम भी कर रहे थे. वो लगातार अपने समर्थकों के संपर्क में थे और उनका मुलाकात का दौर भी जारी था. उन्‍होंने कुछ दिनों पहले ही साफ कर दिया था कि साल 2017 के आखिर में वो बड़ी घोषणा करने वाले हैं. 31 दिसंबर को अपने समर्थकों के साथ मुलाकात का आखिरी दिन था और आज उन्‍होंने राजनी‍ति में डेब्‍यू करने का बड़ा घोषणा कर दिया.

Next Article

Exit mobile version