दिल्ली में कोहरे ने थामा 90 से अधिक प्लेनों का पहिया, 200 से अधिक उड़ानों पर पड़ा असर

नयी दिल्ली : इस सीजन के सबसे घने कोहरे के चलते दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक आ जाने की वजह से रविवार को 200 से अधिक विमानों की उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं. उनमें कुछ में देरी हुई, कुछ के मार्ग बदल दिये गये, जबकि कुछ रद्द कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 6:25 PM

नयी दिल्ली : इस सीजन के सबसे घने कोहरे के चलते दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता घटकर 50 मीटर तक आ जाने की वजह से रविवार को 200 से अधिक विमानों की उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं. उनमें कुछ में देरी हुई, कुछ के मार्ग बदल दिये गये, जबकि कुछ रद्द कर दी गयीं. हवाईअड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, 150 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और करीब 50 उड़ानें मार्ग बदलकर अन्य हवाईअड्डों की तरफ भेजी गयीं. करीब 20 उडानें रद्द कर दी गयीं.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में छाया साल का सबसे घना कोहरा, उड़ानें रद्द-ट्रेनें भी लेट

अधिकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे से ग्यारह बजकर पांच मिनट तक कोई भी विमान उड़ान नहीं भर सका. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमानों के उड़ान भरने के लिए 125 मीटर दृश्यता की आवश्यकता होती है. वैसे दिल्ली हवाईअड्डे पर कम दृश्यता में भी विमानों के उतरने के लिए आधुनिक तकनीक उपलब्ध है, जिसकी मदद से 25- 50 मीटर दृश्यता में उतरने में सक्षम विमान यहां पहुंच सकता है. सूत्रों ने बताया कि करीब 50 उड़ाने समीप के हवाई अड्डों पर भेजी गयीं, क्योंकि कई पायलट इस तकनीक में प्रशिक्षित नहीं हैं.

दिल्ली क्षेत्र एवं आईजीआई हवाईअड्डे के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के निदेशक आरके जेनामनी ने कहा कि सुबह साढ़े पांच बजे रनवे पर दृश्यता 50-75 मीटर के बीच थी. इस साल कोहरे की यह अब तक की सबसे खराब स्थिति अनुभव की गयी है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यह इस सीजन का सबसे घना कोहरा था. हालांकि, दिन में दृश्यता सुधरकर 2000 मीटर तक चली गयी और परिचालन सामान्य हो गया, लेकिन सुबह हुई परेशानी के चलते दिनभर विमानों में देरी और छह घंटे तक इंतजार देखने को मिला.

Next Article

Exit mobile version