कल राज्यसभा में पेश होगा ‘ट्रिपल तलाक’ बिल , भाजपा कर रही सहमति बनाने का प्रयास

नयी दिल्ली : ‘ट्रिपल तलाक’ बिल पर सहमति बनाने के लिए हम कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों से बातचीत कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि ‘ट्रिपल तलाक’ बिल राज्यसभा से आसानी से पास हो जायेगा. उक्त बातें संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज कही. उन्होंने कहा कि यह बिल कल राज्यसभा में पेश हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 10:58 AM


नयी दिल्ली :
‘ट्रिपल तलाक’ बिल पर सहमति बनाने के लिए हम कांग्रेस पार्टी और अन्य दलों से बातचीत कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि ‘ट्रिपल तलाक’ बिल राज्यसभा से आसानी से पास हो जायेगा. उक्त बातें संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने आज कही. उन्होंने कहा कि यह बिल कल राज्यसभा में पेश हो सकता है.

वहीं डीएमके की राज्यसभा सांसद कनिमोझी ने मांग की है कि ‘ट्रिपल तलाक’ बिल को सलेक्ट कमेटी के पास विचाराधीन भेज देना चाहिए. वहीं सीपीआई के डी राजा ने कहा कि संभवत: यह बिल कल राज्यसभा में पेश हो, लेकिन जहां तक वामपंथी पार्टियों का सवाल है, हमारी यह मांग है कि बिल को सलेक्ट कमेटी के पास विचार हेतु भेज देना चाहिए.
गौरतलब है कि ‘ट्रिपल तलाक’ बिल को लोकसभा ने पारित कर दिया है. राज्यसभा से इसे पास कराने के लिए सरकार को विपक्ष का समर्थन चाहिए. कांग्रेस ने इस बिल के कुछ प्रावधानों पर आपत्ति जतायी थी, यही कारण है कि सरकार इस बिल पर सहमति बनाने के प्रयास में है, क्योंकि राज्यसभा में अपने बूते सरकार यह बिल पास नहीं करा सकती है.

Next Article

Exit mobile version