लोकसभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, पुलवामा के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : लोकसभा ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाजपा सांसदों ने लोकसभा में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन जैसे ही सदन में पहुंची, उसी दौरान भाजपा सांसदों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये. गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने भी सदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 12:55 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाजपा सांसदों ने लोकसभा में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी. लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन जैसे ही सदन में पहुंची, उसी दौरान भाजपा सांसदों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये. गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर ने भी सदन में पुलवामा हमले को लेकर बयान दिया.

सदस्यों ने कुछ पल का मौन रखकर सम्मान प्रकट किया.

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पुलवामा में सीआरपीएफ शिविर पर आतंकी हमले का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये. हथियारों से लैस आतंकवादियों ने 31 दिसंबर, 2017 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा शिविर पर हमला किया.

सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह सभा इस कायरतापूर्ण हमले के मृतकों के परिवार के प्रति गहरा दुख व्यक्त करती है. इसके बाद सदस्यों ने शहीदों के सम्मान में थोड़ी देर के लिए मौन रखा. इस हमले के विरोध में सांसदों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये.

Next Article

Exit mobile version