रेलवे की सभी ट्रेनों पर जल्द होंगे 22 कोच, वेटिंग का समय खत्म करने के लिए सरकार उठा रही है उपाय

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि भारतीय रेल डिब्बों की संख्या के संदर्भ में ट्रेनों के मानकीकरण की योजना बना रहा है ताकि सभी ट्रेन सभी रूट पर चल सकें. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी ट्रेनों में 22 डिब्बे होंगे और ये ट्रेनें किसी भी मार्ग पर चल सकेंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2018 9:47 PM

नयी दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि भारतीय रेल डिब्बों की संख्या के संदर्भ में ट्रेनों के मानकीकरण की योजना बना रहा है ताकि सभी ट्रेन सभी रूट पर चल सकें. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी ट्रेनों में 22 डिब्बे होंगे और ये ट्रेनें किसी भी मार्ग पर चल सकेंगी. गोयल ने संवाददाताओं से कहा, सभी ट्रेनों में 22 डिब्बे होंगे, प्लेटफार्म का आकार बढाया जाएगा और दूसरे संबंधित बदलाव भी किये जायेंगे. इंजीनियरिंग विभाग इस पर गौर कर रहा है. फिलहाल ट्रेन के डिब्बे दो तरह- आईसीएफ और एलएचबी होते हैं तथा ट्रेनों में डिब्बों की संख्या जरूरत के हिसाब से 12,16,18, 22 अथवा 26 होती हैं.

भारतीय रेल के एक अधिकारी ने कहा, अगर हर ट्रेन में डिब्बों की संख्या समान होगी तो हम किसी एक ट्रेन का इंतजार करने की बजाय मौके पर उपलब्ध कोई भी ट्रेन रवाना कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पहले चरण में ट्रेनों के 300 से अधिक समूहों और उनके रुट की पहचान की गई है. एक रुट पर ट्रेनों की संख्या में बदलाव और उनका समय नई समय-सारिणी में उपलब्ध होंगे। नई समय-सारिणी का प्रकाशन जुलाई में किया जाना है

Next Article

Exit mobile version