राज्यसभा की दावेदारी से नाम कटने के बाद बोले कुमार, शहीद हुआ हूं शव के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करूंगा
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए तीन नामों का ऐलान कर दिया. इस रेस में सबसे आगे चल रहे कवि और आप नेता कुमार विश्वास का नाम नहीं है. कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे सच बोलने की सजा मिली है. जिसने पार्टी को खड़ा किया, उसे सजा मिली है. […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए तीन नामों का ऐलान कर दिया. इस रेस में सबसे आगे चल रहे कवि और आप नेता कुमार विश्वास का नाम नहीं है. कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मुझे सच बोलने की सजा मिली है.
जिसने पार्टी को खड़ा किया, उसे सजा मिली है. एक क्रांतिकारी की जीत हुई है. अपनी शहादत स्वीकार करता हूं. शहीद हुआ हूं लेकिन अपने शव के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करूंगा. युद्ध का सामान्य नियम है शव के साथ छेड़छाड़ ना करें.जिन दो लोगों को चुना गया है उसके लिए बधाई. कटाक्ष करते हुए कुमार ने कहा, इन्होंने पार्टी के लिए खूब काम किया है. रैलियां की है. टीवी चैनल पर पार्टी के पक्ष में खड़े रहे. कार्यकर्ताओं को जोड़कर रखा है. कुमार की इस टिप्पणी को कई तरह से देखा जा रहा है. सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या कुमार अब "आप" से किनारा कर लेंगे.