महाराष्ट्र बंद : मुंबई में बसों पर हमला, नागपुर में स्थिति तनावपूर्ण, पढ़ें कहां क्या हुआ…
मुंबई/पुणे/नागपुर : महाराष्ट्र के पुणे में दो दिन पहले हुई हिंसा और उसके बाद अलग-अलग इलाकों में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद बुधवार को बुलाये गये बंद के दौरान सरकारी परिवहन की बसों पर पथराव की छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो स्थिति सामान्य है. बंद की वजह से कई स्कूलों तथा बाजारों को आज […]
मुंबई/पुणे/नागपुर : महाराष्ट्र के पुणे में दो दिन पहले हुई हिंसा और उसके बाद अलग-अलग इलाकों में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद बुधवार को बुलाये गये बंद के दौरान सरकारी परिवहन की बसों पर पथराव की छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो स्थिति सामान्य है. बंद की वजह से कई स्कूलों तथा बाजारों को आज बंद रखा गया है. राज्य में दलित नेताओं के बंद के आह्वान के बीच आज मुंबई में एक बार फिर बसों को निशाना बनाया गया.
दलित नेता भीमा-कोरेगांव लड़ाई की 200वीं सालगिरह के दौरान भड़की हिंसा का विरोध कर रहे हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कलानगर इलाके (बांद्रा), धारावी, कामराज नगर, संतोष नगर, डिंडोशी और हनुमान नगर में बेस्ट की 13 बसों में तोड़फोड़ की.
पूर्वी उपनगरों में कल प्रदर्शनों के कारण शहर में सडक यातायात बाधित रहा. मुंबई में घाटकोपर स्टेशन पर आज सुबह दलित कार्यकर्ताओं ने उपनगरीय रेल सेवा को बाधित किया. मध्य रेलवे की छत्रपति शाहुजी महाराज टर्मिनस की तरफ जाने वाली मुख्य लाइन पर रेल सेवा प्रभावित रहीं जिससे ऑफिस जाने वाले हजारों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Maharashtra: Heavy Police deployment in Aurangabad, stones pelted & vehicles vandalized by protesters #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/8RuCB3hNa2
— ANI (@ANI) January 3, 2018
बंद को देखते हुये रेलवे ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं. मुंबई में मशहूर डिब्बेवालों ने भी आज अपनी सेवाएं ना देने का फैसला किया. बीएमसी की आपदा प्रबंधन इकाई के वरिष्ठ अधिकारी महेश नार्वेकर ने पहले कहा था कि बेस्ट की बसें कांदिवली-अकुरली, डिन्डोशी-हनुमान नगर, चांदिवली-संघर्ष नगर, खैरानी रोड-साकीनाका, सहर कार्गो, मुलुंड चेक नाका और जीजामाता नगर समेत कुछ संवेदनशील मार्गों पर नहीं चलेंगी.
'Rasta Roko' protest being held in Andheri on the Western Express Highway #Mumbai #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/2vsBRCvRRt
— ANI (@ANI) January 3, 2018
स्कूल बस मालिक संघ (एसबीओए) के अध्यक्ष अनिल गर्ग ने कहा, सुरक्षा कारणों से आज राज्य में हमारी 99 फीसदी बसें सड़कों पर नहीं उतरीं. केवल एक या दो प्रतिशत बसें सड़कों पर हैं. हमने आज सुबह स्कूल बसें ना चलाने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा, चूंकि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति हमारे नियंत्रण में नहीं है, ऐसे में हम जोखिम नहीं उठा सकते.
#Maharashtra: Two Thane Municipal Transport buses and an auto-rickshaw vandalized in Chendani Koliwada area, four passengers injured #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/dma7yAejdU
— ANI (@ANI) January 3, 2018
राज्य में एसबीओए की करीब 40,000 स्कूल बसें हैं. गर्ग ने यह भी दावा कि मुंबई में आज प्रदर्शनकारियों ने कुछ स्कूल बसों को भी नुकसान पहुंचाया लेकिन पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है. बहरहाल, सरकार ने स्कूलों में छुट्टी घोषित नहीं की है लेकिन कई अभिभावकों ने खुद बच्चों को स्कूल नहीं भेजा. विक्रोली उपनगर निवासी विजय शुक्ला ने कहा, मेरे दो बच्चे हैं, दोनों विक्रोली पूर्व में एक स्कूल में पढते हैं. हालांकि स्कूल आज खुला है लेकिन मैंने उन्हें स्कूल नहीं भेजा.
#Delhi: Security enhanced outside Maharashtra Sadan in the wake of #BhimaKoregaonViolence and subsequent protests in #Maharashtra pic.twitter.com/yale2lX87L
— ANI (@ANI) January 3, 2018
मुंबई के कार्यालयों में भी कर्मचारियों की हाजिरी कम रही. कर्मचारी हिंसा के डर से कार्यालय नहीं पहुंचे. मुंबई डब्बावाला संघ के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा, हमारे कई ग्राहकों को कार्यालय पहुंचने में देरी हो सकती है तो हमने आज सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है. मुंबई पुलिस ने कल के हिंसक प्रदर्शनों के संबंध में आज नौ मामले दर्ज किये. शहर में कल से लेकर अब तक 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.
Maharashtra: Protests being carried out in the state; visuals from Nagpur's Shatabdi Square #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/CRxHim7qOl
— ANI (@ANI) January 3, 2018
इस बीच, नागपुर में आज स्कूलों और बाजारों के बंद रहने के साथ स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. शहर में कई बाजार और अधिकतर स्कूल बंद है जबकि कई संवेदनशील इलाकों में विरोध मार्च निकाले गये. संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवाजी बोड़के ने कहा कि शहर में पथराव की घटनाएं हुई. न्यू काम्प्टे इलाके में पथराव में एक व्यक्ति घायल हो गया.
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने हिंगना इलाके में एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया जबकि कुछ स्थानों पर सड़कों पर टायर फूंके गये. शहर भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. राज्य रिजर्व पुलिस बल की दो टुकडि़यां और 250 होम गार्ड तैनात किये गये हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शन मार्च करने वाले लोगों से सड़कों को अवरुद्ध ना करने की अपील की है और अपनी मांगों का ज्ञापन पत्र इलाके में पुलिस थानों को देने के लिए कहा है.
शहर में बंद का मिलाजुला असर, ग्रामीण इलाकों में असरदार रहा बंद
पुणे में सरकारी परिवहन की बसों पर पथराव की कुछ घटनाओं को छोड़कर बंद शांतिपूर्ण रूप से शुरू हुआ. शहर में आज सुबह से बंद का मिला जुला असर देखने को मिला. कुछ दुकानों के शटर आधे खुले हुए हैं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणाउत्तर क्षेत्र) रविंद्र सेनगांवकर ने बताया कि सुखसागर नगर और सिंहगाड रोड पर पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड की बसों पर पथराव की दो घटनाएं हुई.
पीएमपीएनएल के अनुसार, मंगलवार से लेकर अब तक उसकी 42 बसों पर पथराव किया गया. पीएमपीएमआई के एक अधिकारी ने कहा, बसें पुलिस के निर्देशों के तहत चल रही हैं. एहतियाती कदम के तौर पर कई निजी स्कूल बंद है हालांकि शैक्षिक संस्थानों के लिए छुट्टी की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी.
कृषि उत्पादन बाजार समिति (एपीएमसी) के अधिकारियों के मुताबिक, सब्जियों की आपूर्ति 20 फीसदी तक कम हो गयी है. एपीएमसी के एक पदाधिकारी ने कहा, औसतन हर दिन राज्य के विभिन्न हिस्से से सब्जियों और कृषि उत्पादों के 1000 ट्रक आते हैं. बंद के मद्देनजर आपूर्ति आज 20 फीसदी तक कम हो गयी. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (एसपीपीयू) के अनुसार, मास्टर ऑफ फार्मेसी की आज होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है.
इस बीच, कुछ दलित संगठनों ने मिलिंद एकबोटे के आवास तक मार्च करने का फैसला किया है लेकिन सेनगांवकर ने कहा कि ऐसी कोई अनुमति नहीं दी जायेगी. एकबोटे के साथ अन्य हिंदुत्व संगठन के नेता संभाजी भीडे उर्फ गुरुजी पर एक जनवरी को भीमा कोरेगांव में कथित तौर पर हिंसा की योजना बनाने के लिए एससीएसटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सेनगांवकर ने कहा, शहर में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है हम लोगों से अपील करते हैं कि वे कानून को अपने हाथ में ना लें.