पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, BSF का एक जवान शहीद

श्रीनगर :जम्मू में भारत पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की बिना उकसावे की गोलीबारी में मौत हो गई. हेड कांस्टेबल आर पी हाजरा उस समय शहीद हो गये जब पाकिस्तानी बल ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा पार से बिना उकसावे की गोलीबारी की. बीएसएफ के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 6:29 PM

श्रीनगर :जम्मू में भारत पाक सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की बिना उकसावे की गोलीबारी में मौत हो गई. हेड कांस्टेबल आर पी हाजरा उस समय शहीद हो गये जब पाकिस्तानी बल ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा पार से बिना उकसावे की गोलीबारी की.

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जवाबी गोलीबारी की गई है. यह घटना शाम करीब साढे चार बजे की है. बीएसएफ क्षेत्र में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात है.

गौरतलब हो साल 2017 में पाकिस्‍तान ने रिकॉर्ड 881 पर सीजफायर का उल्‍लंघन किया था. आकड़ों के अनुसार पिछले 7 साल में पाकिस्तान ने सबसे अधिक 2017 में सीजफायर का उल्‍लंघन किया. 2016 में 449 बार सीमा पार से युद्धविराम का उल्लंघन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version