फेसबुक पर सबसे चर्चित सांसदों में छाये रहे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और सचिन तेंडुलकर

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक पर बीते साल सबसे लोकप्रिय संसद सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शामिल रहे. फेसबुक ने एक बयान में कहा है कि यह रैंकिंग 2017 में कुल प्रतिक्रियाओं, शेयर व टिप्पणियों पर आधारित है. इस सूची में अन्य प्रमुख नामों में आरके सिन्हा, अमित शाह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 8:44 PM

नयी दिल्ली : सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक पर बीते साल सबसे लोकप्रिय संसद सदस्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शामिल रहे. फेसबुक ने एक बयान में कहा है कि यह रैंकिंग 2017 में कुल प्रतिक्रियाओं, शेयर व टिप्पणियों पर आधारित है. इस सूची में अन्य प्रमुख नामों में आरके सिन्हा, अमित शाह, असदुद्दीन ओवैसी व भगवंत मान भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : सांसद सुनील सिंह ने लोकसभा में उठाये 442 सवाल

जहां तक निकायों का सवाल है, तो पीएमओ इंडिया बीते साल फेसबुक पर चर्चित रहा. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आते हैं. मंत्रालयों में विदेश मंत्रालय शीर्ष पर रहा. पीएमओ इंडिया के फेसबुक पेज से 1.374 करोड़ फॉलोअर जुड़े हैं, तो राष्ट्रपति कोविंद के पेज से 48.8 लाख फालोअर हैं.

फर्म के बयान में कहा गया है कि राज्य सरकारों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे लोकप्रिय नेता रहे. वसुंधरा राजे दूसरे स्थान पर रही. इस मंच पर राजनीतिक दलों में लोकप्रियता के लिहाज से भाजपा पहले स्थान पर रही. उसके बाद आम आदमी पार्टी दूसरे व कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही.

Next Article

Exit mobile version