मुंबई में फिर लगी आग, 4 लोगों की मौत, 7 घायल

मुंबई :मुंबई के उपनगर मरोल में एक आवासीय इमारत की ऊपरी मंजिल पर तड़के आग लगने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. बृहन्मुंबई महानगरपालिका की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने कहा, मुंबई दमकल विभाग को तड़के 2:10 बजे फोन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 8:21 AM

मुंबई :मुंबई के उपनगर मरोल में एक आवासीय इमारत की ऊपरी मंजिल पर तड़के आग लगने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. बृहन्मुंबई महानगरपालिका की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने कहा, मुंबई दमकल विभाग को तड़के 2:10 बजे फोन पर सूचना मिली कि अंधेरी पूर्व में मरोल की ममून मंजिल इमारत के चौथे माले पर आग लग गयी है.

उन्‍होंने कहा कि हमारे दमकलकर्मी साजोसामान और एंबुलेंस के साथ 2:34 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गये. उन्होंने कहा, दमकल कर्मियों ने सुबह 4:20 बजे तक सभी तरफ से आग पर काबू पा लिया.

कुल नौ लोग घायल हुए जिन्हें पास ही के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि पांच लोग झुलस गये हैं और उन्हें होली स्प्रिट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है.मारे गए लोगों की शिनाख्त सकीना कापासी, मोहिन कापासी, तस्लीम कापासी और दाउद कापासी के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है और घटना की जांच के बाद इसके कारणों का पता चलेगा.

आग कितनी भयानक थी, वीडियो में देखा जा सकता है. जबतक आग पर काबू पाया गया, तबतक उसने 4 जिंदगियां लील ली.

पिछले मामले में कमला मिल मालिक का बयान दर्ज

दूसरी ओर पुलिस ने कमला मिल कंपाउंड के मालिक का बयान दर्ज कर लिया है जहां गत सप्ताह लगी भीषण आग में 14 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी. एक अधिकारी ने बताया कि आग के संबंध में कमला मिल कंपाउंड के मालिक रमेश गोवानी का बयान एन एम जोशी मार्ग पुलिस थाने की एक टीम ने दर्ज किया.

गोवानी पर महाराष्ट्र क्षेत्रीय नगर योजना (एमआरटीपी) कानून के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. एन एम जोशी मार्ग थाने के एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अहमद पठान ने कहा, हमने एमआरटीपी कानून के नियमों के उल्लंघन को लेकर रमेश गोवानी का बयान दर्ज कर लिया है. कमला मिल्‍स कंपाउंड में गत 29 दिसम्बर को लगी आग में 14 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी और 29 से अधिक घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version